अपडेटेड 15 October 2024 at 14:49 IST

'ढोल बाजे...', दीपिका पादुकोण के गाने पर महेश बाबू की बेटी के डांस के आगे कई हीरोइन फेल, VIDEO

Mahesh Babu Daughter Sitara: महेश बाबू की बेटी सितारा का दीपिका पादुकोण के पॉपुलर सॉन्ग 'नगाड़े संग ढोल बाजे' पर डांस करते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Mahesh Babu daughter Sitara
Mahesh Babu daughter Sitara | Image: Instagram

Mahesh Babu Daughter Sitara: टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की बेटी सितारा घट्टामनेनी (Sitara Ghattamaneni) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने डांस की वीडियो शेयर करती रहती हैं। यही नहीं फैंस भी महेश बाबू की बेटी और उनके पोस्ट पर खूब प्यार बरसाते हैं। अब सितारा का 'नगाड़े संग ढोल बाजे' गाने पर डांस करते वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे जमकर देखा जा रहा है।

दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह की फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के पॉपुलर सॉन्ग 'नगाड़े संग ढोल बाजे' पर महेश बाबू की बेटी सितारा बड़ी ही खूबसूरती के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं। सितार को ग्रेसफुली थिरकता देख हर कोई उनका कायल हो गया है। सितारा की कला देखने के बाद लोगों का यही कहना है कि वो अपने पेरेंट्स के नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही हैं। बता दें कि ये सितारा का हालिया वीडियो नहीं है।

क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ले रहीं है सितारा

सितारा को फॉलो करने वाले यूजर्स कमेंट सेक्शन में उनके डांस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। किसी ने कहा कि ‘साउथ में हिंदी का मिक्स्चर’ तो किसी ने कहा ‘झक्कास’। इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं सितारा की इस वीडियो को बेतहाशा पसंद किया जा रहा है। बता दें कि महेश बाबू की लाडली सितारा क्लासिकल डांस में ट्रेनिंग भी ले रही हैं।

एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी हैं महेश की लाडली

सितारा हिंदी के अलावा साउथ गानों पर भी डांस करती है जिसे वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अगर सितारा के इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग की बात करें तो उनके करीब 2.1 मिलियन फॉलोअर्स है। जान लें कि महेश बाबू की प्रिंसेस फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' के जरिये एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी हैं। सितारा के अलावा महेश बाबू का एक बेटा भी है जिसका नाम गौतम घट्टामनेनी है। गौतम ने इसी साल इंटरनैशनल स्कूल ऑफ हैदराबाद से ग्रैजुएशन पूरी की है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के घर में अदा शर्मा को डर? ऐसा लगता है वो आसपास...एक्ट्रेस ने खोला राज

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 15 October 2024 at 13:46 IST