अपडेटेड 29 August 2024 at 19:36 IST

VIRAL VIDEO: जब चलती बस में पॉटी करने लगी लड़की, पहले लोगों को लगा मजाक फिर आसपास से भागने लगे लोग

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं। ऐसा ही कुछ ताजा वीडियो में देखने को मिल रहा है।

Follow :  
×

Share


वायरल वीडियो | Image: Facebook

A Girl Started Defecating In Moving Bus Viral Video: पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग लाइक्स, व्यूज, कमेंट और फॉलोअर्स बढ़ाने के साथ-साथ वायरल होने के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते। कई बार उनकी हरकतें विवादास्पद होती हैं, तो कई बार अजीबों-गरीब वहीं कई बार तो वह पब्लिकली कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जो हर किसी को हैरान कर जाता है। ऐसा ही कुछ वायरल हो रहे ताजा वीडियो में देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में तो लड़की ने सारी हदें ही पार कर दी, जिसे देखकर नेटिजन्स भी भड़क उठे हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की चलती बस में कुछ ऐसी हरकत करती नजर आ रही है, जिसे देखकर हर कोई 'छी-छी' करते उसके आसपास से भागने लगते हैं।

चलती बस की सीट पर जब लड़की ने लगाया कमोड...

दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में एक लड़की चलती बस में ही अस्थाई कमोड बनाती है और फिर उसे सीट पर रखकर वहां मौजूद सभी लोगों के सामने 'शौच' करने लगती है। वहीं वीडियो में लड़की वाइप्स का इस्तेमाल करती भी नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक चौंकाने वाला यह वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है।

लड़की की घिनौनी हरकत देख सीट छोड़कर भागे लोग

वीडियो में आगे देखा जा सकता है, कि पहले तो लड़की ऐसा करते देख लोग अंदाजा लगा रहे होते हैं, कि वह क्या कर रही है फिर बाद में उन्हें लगता है कि यह कोई मजाक है, लेकिन कुछ ही पलों में उनका यह भ्रम भी टूट जाता है जब लड़की शौच करने के लिए खुद को अपनी जैकेट से ढक लेती हैं और फिर वाइप्स का इस्तेमाल करती है। उसकी ये हरकत देखकर हर कोई हैरान रह गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की के ऐसा करते ही, बगल में बैठे लोग तुरंत अपनी-अपनी सीट छोड़कर बस के दूसरी तरफ भाग गए।

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो स्पष्ट नहीं है कि लड़की ने हैरान कर देने वाली ये हरकत सही में किया था या फिर इसे सिर्फ वायरल होने के साथ-साथ  लाइक्स, व्यूज, कमेंट और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए शूट किया गया है, लेकिन वीडियो में जिस तरह से लोगों ने लड़की को देखकर रिएक्ट किया, उसे देखकर तो यही लगता है कि वह भी उसकी ऊटपटांग हरकतों से अनजान थे।

लोगों का वीडियो पर फूट रहा गुस्सा

वहीं 2 मिनट 37 सेकंड के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर जमकर रिएक्शन्स दे रहे हैं। साथ ही लोगों का गुस्सा भी इसपर फूट रहा है। लड़की को पब्लिक प्लेस में ऐसी घिनौनी हरकत करते देख एक यूजर लिखा, 'इंटरनेट पर अटेंशन पाने के लिए लोग कितने बेताब हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा 'ये स्क्रिप्टेड है।' एक अन्य लिखा, 'मुझे क्यों ऐसा लग रहा है कि बस चल नहीं रही।' ऐसे ही तमाम रिएक्शन्स इस वीडियो पर लोगों के आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें… भूत तो नहीं! जब सड़क पर अपने आप फर्राटे से दौड़ने लगी बाइक, VIDEO VIRAL

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 29 August 2024 at 19:36 IST