अपडेटेड 23 May 2025 at 17:06 IST

VIRAL VIDEO: रोनाल्डो-मेसी का भी बाप निकलेगा ये बच्चा! सीमेंट पाइप के अंदर फुटबॉल के जरिए चमत्कार देख रह जाएगी आंखें फटी की फटी

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया आज लोगों के लिए उनके हुनर को दुनिया के सामने लाने का जरिया बन रहा है। हर कोई चाहता है कि वो अपने अंदर छिपी प्रतिभा के जरिए दुनिया को प्रभावित करे और अपना खूब नाम करें। सोशल मीडिया आज के दौर में ऐसे ही न जाने कितने प्रतिभावान लोगों से भरा पड़ा हो जो अपने टैलेंट एक झलक से ही किसी का भी दिल जीत लेने का हुनर रखते हैं।

Follow :  
×

Share


Baby footballer viral video | Image: X- @Sheetal2242

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया आज लोगों के लिए उनके हुनर को दुनिया के सामने लाने का जरिया बन रहा है। हर कोई चाहता है कि वो अपने अंदर छिपी प्रतिभा के जरिए दुनिया को प्रभावित करे और अपना खूब नाम करें। सोशल मीडिया आज के दौर में ऐसे ही न जाने कितने प्रतिभावान लोगों से भरा पड़ा हो जो अपने टैलेंट एक झलक से ही किसी का भी दिल जीत लेने का हुनर रखते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पांच साल के बच्चे ने ऐसा करनामe कर दिखाया है जिसे बड़े-बड़े प्रोफेशनल भी एक बार में शायद ही कर पाएं। वायरल वीडियो में दिख रहा बच्चा 4 या 5 साल का होगा लेकिन उसका फुटबॉल का हुनर उसकी उम्र के कई साल बड़ा है।

सीमेंट पाइप के अंदर फुटबाल के साथल बच्चे का कमाल

वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा बड़ी सीमेंट पाइप के अंदर फुटबाल के साथ खेल रहा है। लेकिन जैसे वीडियो आगे बढ़ता है और फिर वो बच्चा जो करता है उसे देखकर कोई भी उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है। बच्चा पाइप से अंदर अपनी पीठ पर एक बैग लटकाकर खड़ा होता है और फिर फुटबॉल को किक मारता है, फुटबॉल दो बार पाइप का चक्कर लगाकर उसके सर पर गिरती है और फिर वो उसे अपने बैग में डाल देता है वो भी बिना हाथ लगाए।  

बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स

बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 'एक्स' पर @Sheetal2242 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर बच्चे की खूब तारीफ कर रहे हैं। कोई बच्चे की तुलना रोनाल्डो से कर रहा है तो कई मैसी से। बहरहाल, इस बच्चे को सही समय पर सही प्रशिक्षण मिले तो ये फुटबॉल की दुनिया का बड़ा नाम बन सकता है। 

इसे भी पढ़ें: ट्रैफिक जाम के बीच लड़की ने किया कुछ ऐसा, VIDEO देख हंसी नहीं रोक पाएंगे

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 17:06 IST