अपडेटेड 18 November 2024 at 22:55 IST

जब 'जूता चुराई' में सालियों की फौज ने जीजा पर बोल दिया धावा, VIDEO देख दूल्हे की हालत पर आ जाएगा तरस

VIRAL VIDEO में जूता चुराई की रस्म के लिए सालियां जिस तरह से अपने जीजा के पीछे पड़ जाती हैं, वह देखने लायक हैं। इस दौरान जो जंग छिड़ती हैं, उससे...

Follow :  
×

Share


जूता चुराई की वायरल वीडियो | Image: Instagram

Wedding Viral Video: इस समय देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियोज लगातार वायरल हो रहे हैं, जिसमें से कुछ बेहद ही मजेदार होते हैं। ऐसा ही एक हंसी से लोट-पोट कर देने वाला वीडियो 'जूता रस्म' का वायरल हो रहा है।

अक्सर ही यह देखने को मिलता है कि जूता चुराई की रस्म के दौरान शादियों में हंसी-खुशी का माहौल बन जाता है। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच मस्ती भरी नोक-झोंक होती नजर आती हैं। ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में भी देखने को मिल रहा है।

जूता चुराई में छिड़ी जंग

वायरल वीडियो में जूता चुराई की रस्म के लिए सालियां जिस तरह से अपने जीजा के पीछे पड़ जाती हैं, वह देखने लायक हैं। इस दौरान जो जंग छिड़ती हैं, वो इस रस्म को और मजेदार बना देती हैं।

VIRAL VIDEO है बेहद मजेदार

वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह से जुता चुराई की रस्म के दौरान कई सालियां जीजा पर धावा बोल देती हैं। इस दौरान कुछ लड़के भी उनका साथ देते हैं। वह दूल्हे के हाथ पकड़ लेते हैं और फिर सभी सालियां जीजा के पैर से जूत छीन लेती हैं। इसके बाद होती हैं दोनों पक्षों में लड़ाई।  

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर momentsbysej अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे 27 मिलियन यानि 2.7 करोड़ से भी  ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने वीडियो को लाइक किया और इस पर कई सारे कमेंट्स आए। इसमें से कुछ कमेंट बेहद ही मजेदार हैं। वीडियो देख कई लोग मजे लेते नजर आए, तो कुछ को दूल्हे की हालत पर तरस भी आया।  

लोग बोले- ये डाका डाला जा रहा है….

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "इसे जूता चुराई नहीं, जूता छिनाई कहा जाना चाहिए।" दूसरे यूजर ने कहा, "दूल्हे के लिए न्याय चाहिए।" एक और यूजर ने लिखा, "चोरो हो रही है या डाका डाला जा रहा है।" अन्य यूजर ने कहा, "हमारे यहां ये होता तो पापाजी हड्डी तोड़ देते।"

यह भी पढ़ें: 5 पप्पी देगी साली.... दूल्हे ने रखी ऐसी डिमांड, बगल में बैठी दुल्हनिया का रिएक्शन वायरल, VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 November 2024 at 22:55 IST