अपडेटेड 13 November 2024 at 22:29 IST
5 पप्पी देगी साली.... दूल्हे ने रखी ऐसी डिमांड, बगल में बैठी दुल्हनिया का रिएक्शन वायरल, VIDEO
Jija-Saali Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे राजा सबके सामने अपनी साली से किस मांगते दिख रहे हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Jija-Saali Viral Video: जीजा और साली का रिश्ता काफी मस्ती मजाक से भरा होता है। ऐसे ही मस्ती और खूबसूरत बॉन्डिंग को दर्शाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे राजा सरेआम अपनी साली से पप्पी यानि किस मांगते नजर आ रहे हैं। ये देखकर वहां मौजूद सब लोग ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई दूल्हा अपनी साली से ऐसी डिमांड कैसे कर सकता है और वो भी सबके सामने। और उसकी इस डिमांड पर सब लोग हंस क्यों रहे हैं तो आपके बता दें कि ऐसा उन्होंने शादी के बाद होने वाली एक रस्म के दौरान मजाक में कहा था।
जब दूल्हे राजा ने साली से मांग ली पप्पी
इस वीडियो को @witty_wedding नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जो मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, इस वीडियो में एक दूल्हा छंद गा रहा होता है जो मंडप में सात फेरे लेने के बाद उसे गाने होते हैं।
वो कहता है- ‘छंद पकिया, छंद पकिया, छंद के ऊपर ताली… अगल छंद तब सुनाऊंगा जब पांच पप्पी देगी साली।’ ये सुनते ही वहां मौजूद सभी घरवाले जोर-जोर से हंसने लगते हैं। दूल्हे के बगल में बैठी उसकी दुल्हनिया की भी हंसी छूट जाती है। वहीं, बात करें साली साहिबा की तो वो शर्म से लाल हो जाती है। वो थोड़ा हैरान रह जाती है लेकिन मुस्कुरा रही होती है। फिर दूल्हा कहता है- चलो तीन दे दो, भले ही बात पांच की हुई थी।
Advertisement
जीजा-साली के वीडियो पर लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स बड़े ही मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ये हुई ना बात। तो दूसरा लिखता है- पप्पी लिए बिन छोड़ना मत भाई। तीसरे यूजर ने कमेंट किया- वेडिंग डे पर ओपन चैलेंज।
ये भी पढ़ेंः Armaan Malik: तीसरी बीवी घर ले आए यूट्यूबर? आगबबूला हुईं दूसरी पत्नी, बोलीं- आखिरी बार कह रही....
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 November 2024 at 22:29 IST