अपडेटेड 18 January 2026 at 09:09 IST
Viral Video: 'आपको बतादें दिल खोल कर...', शादी के लिए युवक बनना चाहता है होम गार्ड, फिलहाल डेढ़ लाख रुपये है महीने की कमाई
Viral Video: एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक समाज की उस सच्चाई को बेबाकी से बयां करता नजर आ रहा है, जिस पर अक्सर खुलकर बात नहीं होती। जानते हैं क्या है पूरी कहानी।
Job for Marriage: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक समाज की अजीब सी सोच को बेबाकी का बयां करता नजर आ रहा है। हो सकता है इस बारे में लोग खुलकर बात न करते हो, लेकिन इस युवक ने दिल खोल कर सब बता दिया, लड़के ने बताया कि वह सिर्फ शादी के लिए होम गार्ड की नौकरी करना चाहता है, न की पैसे के लिए।
युवक का दावा है कि वह दुध बेचकर हर महीने करीब डेढ़ लाख रुपये कमाता है। युवक का कहना है कि वह दूध बेचकर हर महीने करीब डेढ़ लाख रुपये कमा सकता है और उसे किसी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं है। इसके बावजूद वह सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहा है, क्योंकि समाज में शादी के लिए आज भी नौकरी को सबसे बड़ा पैमाना माना जाता है। वीडियो में युवक साफ शब्दों में कहता है
'हम सिर्फ शादी के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं। नहीं तो दूध बेचकर डेढ़ लाख रुपये महीना कमा लेते हैं। हमको कोई कमी नहीं है।'
“नौकरी से ज्यादा पैसा दूध बेचने में है”
वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा गया है 'हम सिर्फ शादी के लिए होम गार्ड की नौकरी के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं। नहीं तो हम दूध बेचकर 1.5 लाख रुपये महीना कमाते हैं। यादव जी को सिर्फ शादी के लिए सरकारी नौकरी चाहिए, नहीं तो पैसों की कमी नहीं है।' वीडियो को देखकर काफी लोगों ने कमेंट्स किए हैं। इस वीडियो को काफी व्यूज मिल रहे हैं साथ ही, हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं, जिनमें लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'पैसा होगा तो सब कोई तैयार है शादी के लिए।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, सच में नौकरी से ज्यादा पैसा घर बैठकर दूध बेचने में आता है।
शादी में सरकारी नौकरी का सौदा
यह वीडियो सिर्फ एक युवक की बात नहीं, बल्कि शादी, नौकरी और सामाजिक सोच पर एक बड़ी बहस को जन्म दे रही है। कई बार सबसे खास रिश्ते शादी के पीछे सिर्फ लेन-देन छीपा होता है। लड़की वाले सरकारी नौकरी देखते हैं तो, लड़की वाले भारी दहेज की डिमांड करते हैं। बले ही लड़का सरकारी नौकरी में गार्ड हो। दूसरी ओर अपने घर से दूध बेचकर लाखों रुपये की कमाई हो रही है लेकिन, वो सोशल स्टेट्स के लिए हानिकारक लगता है।
शादी के लिए सभी बॉक्स टिक वाले समाज में आजकर लोग शादी से ज्यादा सौदा करते नजर आ रहे हैं। भारत में एक उम्र का बड़ा हिस्सा शादी करने से कतरा रहा है। क्योंकि जो सब उन्हें चाहिए वो मैच नहीं होता। समाज में कुछ दायरे बना दिए हैं जैसे सिर्फ सरकारी नौकरी ही अच्छी होती है। अपने व्यापार में घाटा हो सकता है। इस तरह की सोच रखना युवाओं के लिए कितनी सही है कितना नहीं इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 18 January 2026 at 09:09 IST