अपडेटेड 1 September 2025 at 14:46 IST

VIRAL VIDEO: दूल्हे का डांस देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट, नेटिजंस बोले- दुल्हन के बाप को सौ तोपों की सलामी जो अपनी लड़की इस...

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दूल्हे के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: इंटरनेट पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया दूल्हा-दुल्हन के मजेदार वीडियो पटा पड़ा है। लेकिन इन दिनों एक ऐसे दूल्हे मियां का डास वायरल हो रहा है जिसे देख हंसते-हंसते आपका पेट फूल जाएगा।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बारात निकल रही है। बग्गी में सवार दूल्हा अचानक ढोल की आवाज पर बेसुध होकर नाचने लगता है। इस दौरान दूल्हा रुकने का नाम ही नहीं लेता।

दूल्हे का डांस देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

इधर, दूल्हा का अतरंगी डांस देख आसपास के लोग हैरान रह जाते हैं। वहीं कुछ लोग दूल्हे पर पैसे भी न्योछावर करते दिखे। इस मजेदार वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है।

'लड़की के बाप को सौ तोपों की सलामी'

वीडियो को @as_the_tic_reels नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'सौ तोपों की सलामी लड़की के बाप को... जो इसे अपनी लड़की दे रहा है।'

कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?

वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। लोग वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सभी बारातियों से निवेदन है, खाना खा ले जल्दी बारात बिना लड़की के लौटने वाली है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सबसे से रिक्वेस्ट है वापस इसको अपनी शादी में ना बुलाएं।' एक अन्य ने लिखा, 'ये दूल्हा आज पूरी बारात पर लठ फिरवाएगा।' एक और यूजर ने लिखा, 'सभी बराती खाना खा कर धीरे से निकल ले, लठ कभी भी पड़ सकते हैं। एक और ने मजे लेते हुए लिखा सभी लड़कों के तरफ से मैं क्षमा मांगता हूं।' एक यूजर ने कहा, 'दुनिया का सबसे खुशनुमा दूल्हा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पीछे के दरवाजे से दुल्हन भाग गई है।'

यह भी पढ़ें: कोरियाई लड़के-लड़कियों पर चढ़ा बॉलीवुड फीवर, फिल्म 'मोहब्बतें' के गाने पर किया ओरिजनल जैसा डांस; इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा VIDEO



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 14:46 IST