अपडेटेड 1 September 2025 at 13:30 IST

कोरियाई लड़के-लड़कियों पर चढ़ा बॉलीवुड फीवर, फिल्म 'मोहब्बतें' के गाने पर किया ओरिजनल जैसा डांस; इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा VIDEO

बॉलीवुड गानों का फीवर अब कोरियाई लड़के और लड़कियों पर चढ़ा है। इसमें वो ओरिजनल जैसा डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Korean Boys-Girls Dance on Bollywood Song: बॉलीवुड गानों का फीवर देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। इंटरनेट पर ऐसे एक से बढ़कर एक वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं जिसमें विदेशियों को भारतीय गाने में खोए देखा गया है। अब हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे।

फिल्म 'मोहब्बतें' के पॉपुलर गाने 'आंखें खुली हो या हो बंद' आज भी हर किसी की जुबां पर चढ़ा रहता है। इस गाने के साथ युवाओं के दिल आज भी बिल्कुल उसी तरह से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा गाने की कोरियोग्राफी ने भी बहुत से लोगों को रिक्रिएट करने के लिए प्रेरित किया। इसी कड़ी में कोरियाई यूथ्स (Korean Youths) गाने पर अपने पैर थिरका रहे हैं।

कोरियन युवाओं ने हूबहू किया डांस

यही नहीं, इस गाने पर कोरियाई लड़के और लड़कियां हुबहू ओरिजनल जैसा डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस गाने पर यूथ्स के दमदार एक्सप्रेशन और डांस मूव्स ने लोगों का दिल जीत लिया है। आलम ये है कि वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

लोग बोले- इंडियन सॉन्ग की बात ही कुछ और…

इस डांस को @abhayshinghiit नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है जिसे काफी बार देखा और लाइक किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय गानों की बात ही कुछ और है। हर कोई दीवाना हो जाए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोरिया वाले इंडियन सॉन्ग के दीवाने हो रहे हैं और हम इंडिया वाले कोरियन सॉन्ग्स के दीवाने हो गए हैं। आई लव BTS' वहीं तमाम यूजर्स ने इसी तरह से रिएक्ट किया।

Advertisement

2000 में आई फिल्म 'मोहब्बतें' का है गाना

बता दें कि 'आंखें खुली हो या हो बंद'  गाना साल 2000 में आई फिल्म 'मोहब्बतें' का है, जिसमें शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय थे। इस गाने से आज भी लोगों का खासा कनेक्शन है। डांस फ्लोर पर बजते ही पैर अपने आप थिरकने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: 'इसको नहीं छोड़ूंगी...' Delhi Metro फिर बना WWE का अखाड़ा, VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 13:30 IST