अपडेटेड 10 July 2025 at 15:00 IST

VIRAL VIDEO: आंखों में चश्मा, हवा में लहराकर चाय बनाने का वही स्टाइल... लखनऊ में 'डॉली चायवाले' ने खोल ली दुकान या...

एक वीडियो यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आया है जिसमें डॉली चायवाला का हमशक्ल नजर आया। इस दौरान उसे हुबहू डॉली चायवाला के स्टाइल में चाय बनाते देखा गया।

Follow :  
×

Share


Dolly Chaiwala Lookalike Viral | Image: Instagram

Dolly Chaiwala Lookalike Viral: सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नागपुर में एक छोटी सी चाय की टपरी चलाने वाला डॉली चायवाला किस कदर मशहूर हो गया। इतना ही नहीं, अब वो बिल गेट्स के साथ भी कोलैबोरेट करने लगा है। डॉली चायवाले के चाय बनाने और परोसने के स्टाइल ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। इस बीच ऐसा लग रहा है कि उन्हें टक्कर देने के लिए मार्केट में उनका हमशक्ल आ गया। जी हां, डॉली चायवाले जैसे दिखने वाले उनके हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि आजकल डॉली चायवाला सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि ब्रांड बन चुका है। ऐसे में लोग उसे कॉपी करने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आया है जिसमें वो हुबहू डॉली चायवाला के स्टाइल में देखा गया। इतना ही नहीं, उसने चाय भी डॉली चायवाला के अंदाज में ही बनाया।

हूबहू कॉपी करता है स्टाइल

वायरल हो रहे वीडियो में लड़के को चमकीले पिंक कलर की शर्ट में देखा जा सकता है। इसके साथ ही उसने बेज कलर की पैंट, मैचिंग कोट और चश्मा पहना हुआ है। इसके अलावा उसने एकदम डॉली चायवाले जैसा ही हेयरस्टाइल बनाया हुआ है। गौर फरमाने वाली बात ये है कि उसने हुबहू उसी की तरह चाय भी बनाई। अब यही वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

हमशक्ल चायवाले को देख क्या बोले लोग?

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, 'लखनऊ में डॉली चायवाला।' वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। लोग कमेंट में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'नकली डॉली।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'डॉली लखनऊ कब चला गया।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'इसकी भी ब्रांच खुल गई।' वहीं अन्य यूजर्स ने शॉकिंग रिएक्शन दिए। 

यह भी पढ़ें: Viral Video: दुल्हन की हुई एंट्री तो खुशी से उछल पड़ा दूल्हा, झूमते-झूमते जो किया... वायरल वीडियो देख दिल हो जाएगा खुश



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 July 2025 at 15:00 IST