अपडेटेड 11 January 2026 at 15:01 IST
VIDEO: छोटी-सी क्यूट बच्ची को साड़ी में देखकर स्क्रॉल रुक जाएगा, दौड़कर कभी नानू तो कभी मां के पास पहुंची... नहीं हटेगी आपकी नजर
साड़ी पहनकर एक क्यूट बच्ची अपने घर में ऐसी वॉक कर रही है कि आपका दिल भी पिघल जाएगा। छोटी सी बच्ची अपने परिवार को साड़ी पहन कर दिखाती है। भाग-भाग कर कभी नानू के पास जाती है तो कभी मां के पास। बच्ची की ये प्यारी वीडियो देखकर आपका दिन बन जाएगा।
Cute Girl Walking in Sari: एक छोटी सी प्यारी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो साड़ी पहनकर मजे से घर में यहां वहां दौड़ती नजर आ रही है। बच्ची घर में चलती हुई इतनी प्यारी लग रही है कि एक बार ये वीडियो देख लिया तो पक्का आपकी नजरें भी नहीं हट पाएंगे और आप बार-बार इस वीडियो को देखेंगे।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची घर के अंदर तेज-तेज कदमों से चलती हुई नजर आती है। वह अपनी साड़ी को दोनों हाथों से संभालते हुए बड़े आराम से चल रही है। उसके चेहरे पर उत्साह और खुशी साफ झलकती है। ऐसा लग रहा है जैसे उसे अपनी साड़ी पहनने पर बेहद गर्व हो रहा हो।
बच्ची ने नाना को साड़ी पहन कर दिखाई
वीडियो का एक प्यारा सा पल तब आता है जब बच्ची साड़ी पहनकर सीधे अपने नाना की तरफ जाती है। नाना को देखकर वह और भी ज्यादा खुश हो जाती है, मानो अपनी साड़ी दिखाकर तारीफ पाना चाहती हो। मां के कहने पर बच्ची बिना किसी हिचक के अपने नानू के पास भागकर जाती है और उन्हें अपनी साड़ी दिखाती है।
इसलिए घर की रौनक होती हैं बेटियां
इसके बाद नानू को साड़ी दिखाने के बाद बच्ची घर में दौड़ लगाती है और घर में सभी को बारी बारी अपनी साड़ी दिखाती है। यूजर्स ने इस प्यारी वीडियो को देखकर लिखा कि यह पल इतना भावुक और सच्चा है कि देखने वालों की आंखें नम हो जाती हैं। शायद इसलिए बेटियों को घर की रौनक कहा जाता है। पूरा परिवार एक छोटी सी बच्ची के लिए खेल रहा है। बच्चा कभी नानू के पास जाती है कभी मामा तो कभी नानी के पास।
बच्ची का मासूम चेहरा, उसकी मीठी बोली और भागते हुए घर में दौड़ना लोगों के दिल को छू गया। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि यह बच्ची घर की शान है और ऐसी बेटियां पूरे परिवार की खुशी होती हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 15:01 IST