अपडेटेड 28 August 2025 at 20:29 IST

VIRAL VIDEO: मछली ढूंढ रहा था पक्षी, तभी होल में फंस गई गर्दन... बाइक सवार मसीहा बनकर आया और फड़फड़ाते बर्ड को दिया जीवनदान

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर हमेशा ऐसी अजीब चीजें वायरल होती रहती है। जिसे देखकर कभी शॉक तो कभी भावुक हो जाते हैं। कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है। जो इंसानियत की मिसाल पेश कर देती है।

Follow :  
×

Share


VIRAL VIDEO | Image: Instagram

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पक्षी की जान बचाने की भावुक कर देने वाली घटना को देखा जा सकता है। यह वीडियो न सिर्फ दिल को छू लेने वाला है, बल्कि यह इंसानियत और करुणा की मिसाल भी पेश करता है।

वीडियो में देखा गया कि एक पक्षी है, जो मछली ढूंढते-ढूंढते अचानक एक नाले के होल में फंस गया। उसकी गर्दन छेद में घुस गई और वह बाहर निकलने की कोशिश में तड़पने लगा। बेचारा पक्षी फड़फड़ा रहा था, लेकिन उसका सिर नाले से बाहर ही नहीं निकल पा रहा था। इस बीच वहां से एक बाइक सवार युवक गुजर रहा था। उसने जब यह दृश्य देखा, तो तुरंत अपनी बाइक रोकी और बिना समय गंवाए उस पक्षी की मदद के लिए दौड़ पड़ा।

वह युवक नाले के पास गया और सावधानी से पक्षी को पकड़ कर धीरे-धीरे उसकी गर्दन को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा। थोड़ी देर की मेहनत और सतर्कता के बाद, उसने पक्षी की गर्दन सुरक्षित बाहर निकाल दी। यह दृश्य देख सोशल मीडिया पर लोग तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर मिल रही सराहना

यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है। लोग इस युवक को 'मसीहा' और 'रियल हीरो'कहकर सम्मान दे रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि आज भी इंसानियत जिंदा है, बस जरूरत है ऐसे जज्बे की।

ये भी पढ़ें - September Pradosh Vrat 2025: सितंबर महीने का पहला प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा के लाभ

कई नेटिजन ने इस वीडियो को बताया सोशल स्टंट

कई नेटिजन ने इस वीडियो को बताया कि यह सिर्फ व्यूज लाने के लिए कर रहे हैं। हालांकि यह वीडियो यह नहीं पता चल रही है कि कहां की है। लोगों ने कॉमेंट में लिखा है कि इसने पक्षी को जानबूझकर नाले जमीन के होल में फंसाया ताकि वह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल सके। इस वीडियो को लेकर लोग नेगेटिव कॉमेंट दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग पॉजिटीव कॉमेंट भी दे रहे हैं।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 20:29 IST