अपडेटेड 8 October 2025 at 20:41 IST
Viral: Rolls-Royce के विज्ञापन में हिंदी शब्दों की दिखी गलतियां, सोशल मीडिया पर खूब बन रहा मजाक
Rolls-Royce जैसी बड़ी कंपनी से उम्मीद की जाती है कि जब वो भारत जैसे देश में कोई विज्ञापन जारी करे तो यहां की भाषा को भी सम्मान दे। हालांकि, कंपनी के नए विज्ञापन में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा।
Rolls-Royce जैसी बड़ी कंपनी से उम्मीद की जाती है कि जब वो भारत जैसे देश में कोई विज्ञापन जारी करे तो यहां की भाषा को भी सम्मान दे। हालांकि, कंपनी के नए विज्ञापन में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा।
सोशल मीडिया पर कंपनी का एक एड वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदी शब्द गलत तरीके से लिखे गए हैं। कंपनी की इस गलती पर सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बनाया जा रहा है।
एड में क्या लिखा गया है?
कंपनी के विज्ञापन में सक्षम साझेदारी, विकास में भागीदारी के शब्दों में गलतियां पाई गई हैं। इसमें सक्षम और विकास को गलत तरीके से लिखा गया है। सोशल मीडिया पर इन गलतियों के बारे में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। कोई इसे टाइपो एरर बता रहा है, तो कोई इसे हिंदी का अपमान बता रहा है।
सोशल मीडिया पर क्या कह रहे फैंस?
लिंक्डइन पर एक पोस्ट में न्यूजपेपर की एक कटिंग शेयर की गई है, जिसमें दाहिने तरफ Rolls Royce का एड दिख रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "रोल्स रॉयस इंडिया, हिंदी अखबार में आपका विज्ञापन देखकर अच्छा लगा, काश विज्ञापन में इस्तेमाल की गई हिंदी सही होती।"
इसपर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह एक टेक्स्टबुक एरर हैं।'
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "विज्ञापन पहले पन्ने पर है, और यह आश्चर्यजनक है कि कैसे एक साधारण जांच या किसी भी बुनियादी एआई टूल का उपयोग करके इसे आसानी से रोका जा सकता था। यह याद दिलाता है कि कॉपीराइटिंग केवल रचनात्मकता के बारे में नहीं है, बल्कि प्रकाशन से पहले सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बारे में भी है।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 8 October 2025 at 20:41 IST