अपडेटेड 15 March 2025 at 14:12 IST

जोगी जी प्रेम का रोग लगा हमको...गालों पर अबीर और खुले बाल में वायरल गर्ल मोनालिसा ने किया होली वाला डांस- VIDEO वायरल

वायरल गर्ल मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाईं हुईं है। होली के खास मौके पर मोनालिसा ने कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


वायरल गर्ल मोनालिशा ने किया होली वाला डांस | Image: @mona_lisa_0007

वायरल गर्ल मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाईं हुईं है। फैंस इनके Reel और वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में मोनालिसा ने होली के खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वायरल गर्ल  (Viral Girl)  पर होली का रंग जमकर चढ़ा है। वो नदिया के पार के गाने 'जोगी जी आहा...' पर डांस करती नजर आ रही है।


महाकुंभ 2025 ( Mahakumbh 2025 ) में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है। अपनी आकर्षक आंखों के कारण चर्चा में आई मोनालिसा को लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिले है। अब होली पर उनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फैंस मोनालिसा के नए वीडियो रील को खूब पसंद कर रहे हैं।

मोनालिसा ने किया होली वाला डांस- VIDEO वायरल

मोनालिसा ने होली पर अपने सभी फैंस को बधाई देते हुए रील शेयर किया। वायरल गर्ल ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। नए वीडियो में मोनालिसा ने फिल्म नदिया के पार के गाने 'जोगी जी धीरे-धीरे...' पर  एक,दो नहीं बल्कि 3-3 वीडियो पोस्ट की है। एक वीडियो के पहले फ्रेम में मोना नहीं दिखती है लेकिन जैसे ही गाना बजता है वो तपाक से फ्रेम में आती हैं और डांस शुरू करती हैं।

गालों पर अबीर और खुले बाल में छाई वायरल गर्ल 

एक और वीडियो को मोनालिसा ने Instagram पर @mona_lisa_0007 नाम के हैंडल से पोस्ट किया है, जिसमें मोनालिसा को जोगी जी धीरे-धीरे गाने के बोल सजी है कब से राधा वाली लाइन पर डांस करते देखा जा सकता है। अपनी इन Reels में मोनालिसा अपने गालों पर रंग लगाकर डांस करती नजर आती हैं। वायरल गर्ल के नए वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

वीडियो को मिल रहे हैं जमकर व्यूज

मोनालिसा के होली वाले वीडियो पर लाखों व्यूज तो आ ही रहे हैं। साथ ही यूजर्स कमेंट सेक्शन में उनकी खूबसूरती की तारीफ भी जमकर कर रहे हैं। इस वीडियो में मोनालिसा ने नीले रंग का सूट पहना है और खुले बालों के साथ वो बेहद खूबसूरत लग रही है। वायरल गर्ल धीरे धीरे स्क्रीन प्रेजेंस भी सीख रही हैं। बता दें कि मोनालिसा की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और वह सोशल मीडिया पर एक सेंसेशन बन गई हैं।

 

यह भी पढ़ें: अमृतसर के ठाकुरद्वार मंदिर पर ग्रेनेड अटैक, CCTV वीडियो आया सामने

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 13:38 IST