अपडेटेड 3 August 2025 at 14:45 IST

VIDEO: 'हमें फोन क्यों नहीं देखना चाहिए?', जब टीचर ने पूछा सवाल, बच्चों ने दिए ऐसे जवाब; आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

इन दिनों स्कूली बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने फोन इस्तेमाल से जुड़े ऐसे सवाल के जवाब दिए जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: X

Viral Video: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। मोबाइल फोन खरीदना अब शौक भर नहीं, बल्कि जरूरत भी बन गया है। हालांकि, जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर ये नकारात्मक प्रभाव डालता है। इन दिनों स्कूल से नन्हे बच्चों का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

गौरतलब है कि इस समय पेरेंट्स की बड़ी समस्या बच्चों का घंटे भर मोबाइल देखना है। लेकिन इसमें बच्चों से कहीं ज्यादा गलती खुद पेरेंट्स की होती है। बच्चों को खाना खिलाने से लेकर उन्हें चुप कराने तक, हर काम के लिए उनके सामने फोन रख दिया जाता है। इसी वजह से वो फोन देखने के आदी बन चुके होते हैं। इसी आदत को छुड़ाना बाद में बेहद मुश्किल साबित हो जाता है। इस वीडियो स्कूल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक टीचर बच्चों से सवाल करती है कि हमें फोन क्यों नहीं चलाना चाहिए। यकीन मानें, बच्चों का जवाब सुन आप भी चौंक जाएंगे।

बच्चों ने दिया ऐसा जवाब

दरअसल, बच्चों में फोन की लत खत्म कराने को लेकर स्कूल में अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में टीचर ने बारी-बारी से हरेक स्टूडेंट्स से सवाल किया जिसके जवाब में एक बच्चे ने कहा, 'आंख खराब हो जाती है।' दूसरे ने कहा, 'क्योंकि आंख में पट्टी लग जाती है।' एक और बच्चे ने कहा, 'आंख से खून आता है।' चौथे स्टूडेंट ने कहा, 'चश्मा लग जाता है।' वहीं एक अन्य स्टूडेंट ने कहा, 'फोन देखने पर मम्मी-पापा डांटते है।' एक बच्चे ने कहा, 'ज्यादा फोन देखने से डॉक्टर आंख निकाल लेंगे।'

वीडियो को खूब किया जा रहा पसंद

इस वीडियो को X पर @ChapraZila हैंडल से शेयर किया गया है। कुल मिलाकर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाओं की भरमार है। जहां कुछ यूजर्स ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे। तो वहीं कुछ बच्चों के मासूमियत भरे जवाब पाकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए। खैर इस पर आपका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: जब शादी के दिन लाल बुर्के में आ धमकी गर्लफ्रेंड, लड़के को गले से लगाया और फिर... बौखलाई बेगम ने जो किया वो VIRAL है



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 3 August 2025 at 14:45 IST