अपडेटेड 8 June 2025 at 23:46 IST

VIDEO VIRAL: शादी में स्टेज पर दोस्त ने दिया ऐसा गिफ्ट, शर्म से लाल हो गई दुल्हन; दूल्हा भी नहीं रोक सका अपनी हंसी

VIDEO VIRAL: सोशल मीडिया में शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने कुछ ऐसा किया कि शादी में मौजूद सभी लोग पहले तो हैतर में पड़ जाते हैं और फिर खुद की हंसी नहीं रोक पाते।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: epic.insta.daily/ Instagram

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर शादी-विवाह के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो आपको हंसाते हैं और कई वीडियो आपको रुलाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

शादियों से अक्सर हंसी मजाक के वीडियो निकलकर सामने आते हैं। शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने कुछ ऐसा किया कि शादी में मौजूद सभी लोग पहले तो हैतर में पड़ जाते हैं और फिर खुद की हंसी नहीं रोक पाते। दूल्हे के दोस्त ऐसा गिफ्ट लेकर आते हैं जिसे देखते ही दुल्हन शर्म से लाल हो जाती है और अपना चेहरा छुपाने लगती है।

रुको जरा 9 महीनें, हम भी आ रहे हैं का पोस्टर हुआ वायरल

दरअसल, दूल्हे के दोस्त स्टेज पर आते हैं और अपने दोस्त को शादी की बधाई देते हैं और उसके बाद जो गिफ्ट देंते हैं उसे देखते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। दूल्हे के दोस्त एक बैनर लेकर आते हैं जिस पर बग्गी में एक बच्चा बैठा हुए है और पर लिख रहा है, 'रुको जरा 9 महीनें, हम भी आ रहे हैं।' अब दोस्त जो न करें सो कम है। दोस्तों के इस मजाक पर दूल्हा बेचारा हंसता रह गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गई दोस्तों की मस्ती

दोस्त की शादी में दोस्तों की मस्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को epic.insta.daily नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिस पर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, वाह, दोस्त हो तो ऐसे, वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि मेरी शादी में भी दोस्तों ने ऐसा ही मजाक किया था।

इसे भी पढ़ें: VIDEO: सगाई के बाद शर्माते दिखे रिंकू सिंह,प्रिया सरोज ने जमकर किया डांस
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 23:46 IST