अपडेटेड 17 September 2025 at 21:44 IST
VIDEO: 'यार बावरा' गाने पर ताई ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन, दिल हार बैठे नेटिजंस; 48 घंटे में मिले इतने लाख व्यूज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ताई ने 'यार बावरा' गाने पर इतने बेहतरीन एक्सप्रेशन दिए कि हर कोई अपना दिल हार बैठा।
Viral Video: 'उम्र तो महज एक नंबर है' ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। लेकिन, ताई की इस वीडियो ने इसे साबित भी कर दिया। ताई ने गाने पर ऐसे एक्सप्रेशन दिए कि नेटिजंस कायल हो गए। वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में बुजर्ग महिला ने 'यार बावरा' गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देकर पूरी लाइमलाइट ही लूट ली। यकीन मानिए, वीडियो देखने के बाद बुजुर्ग महिला के आप भी दीवाने हो जाएंगे।
एक्सप्रेशन के कायल हुए नेटिजंस
सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे वीडियो में बुजुर्ग महिला ने जिस तरह से अदाओं के साथ गाने पर एक्सप्रेशन दिए, वो वाकई देखने लायक है। गाने के हर बोल पर महिला एक्सप्रेशन से बिजलियां गिराती दिखी। कई लोग तो इस वीडियो को रिपीट मोड पर देख रहे हैं।
सिर पर पल्लू और नाक में नथ…
सिर पर पल्लू और नाक में नथ पहने महिला की जबरदस्त रील पब्लिक का दिल जीत रही है। महिला का तेज तर्रार एक्सप्रेशन देख यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांधने से नहीं रह पाए।
वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?
इस वीडियो को @geetadevera74 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को दो दिन पहले पोस्ट किया गया था जिसे खबर लिखे जाने तक 569k व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत खूब।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया आंटी जी।' वहीं अन्य यूजर्स ने हार्ट और फायर इमोटिकॉन्स के साथ रिएक्ट किया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 21:44 IST