अपडेटेड 2 October 2025 at 11:48 IST

VIDEO: गजराज को सड़क से गुजरते देख दौड़ी बच्ची, सिर झुकाकर किया प्रणाम; फिर हाथी ने जो किया...

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हाथी और बच्ची का वीडियो वायरल हुआ है। बच्ची को देख हाथी ने कुछ ऐसा किया जो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो गया।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: x

Elephant Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में लोग स्क्रॉल करते रहते हैं। लोग अपना आधा दिन यूं ही बिता देते हैं। नेटिजंस खाली हो या फिर बिजी... बस रील्स ऑन एंड लाइफ इज गोइंग ऑन। लेकिन इन्हीं में कुछ ऐसे रील्स वायरल हो जाते हैं जिसे देख आश्चर्य होने लगता है। वायरल हो रहा ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जो आपके दिल को छू जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो एक छोटी सी बच्ची अपने हाथ में कुछ लेकर हाथी के पास पहुंचती है। बच्ची का ये भाव देख हाथी कुछ ऐसा करता है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है।

पैसे लेकर हाथी की तरफ बढ़ी बच्ची

वीडियो में एक छोटी बच्ची सड़क पर गुजर रहे हाथी को देख दौड़कर उसके पास जाती है और अपने नन्हे हाथों से पैसे देती है। महावत उससे पैसे लेता है। बच्ची का भोलापन और मासूमियत अंदाज देख वहां मौजूद लोग मुस्कुराते दिखते हैं। इस दौरान हाथी बच्ची की ओर अपना सुंड उठाता है जिससे बच्ची थोड़ा डर जाती है और अपने पैर पीछे कर लेती है।

गजानन ने यूं दिया आशीर्वाद

लेकिन कुछ देर बार वो फिर हाथ जोड़कर हाथी की ओर बढ़ती है। ऐसे में एक बार फिर गजानन अपना सुंड उसके सिर पर रखकर उसे आशीर्वाद देता है। बच्ची और हाथी के बीच का ये प्यारा सा नजारा वहां मौजूद एक शख्स अपने कैमरे में कैद कर लेता है। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो को मिले लाखों व्यूज

इस दिल छू लेने वाले वीडियो को @Dharma0292 नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'जब गजानन महाराज किसी प्योर हार्ट वाली लड़की को आशीर्वाद देते हैं, तो उसकी मुस्कान दिव्यता का प्रकाश बन जाती है।' वीडियो पर यूजर्स जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: 'आंटी को शर्म लेकिन...', मेट्रो में लड़की के अश्लील डांस पर भड़के यूजर्स
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 2 October 2025 at 11:48 IST