अपडेटेड 1 October 2025 at 11:13 IST

'आंटी को शर्म लेकिन इसे नहीं...', 'दिल मत देना मेरी सौतन को' गाने पर लड़की ने किया मेट्रो में अश्लील डांस; VIDEO देख भड़के यूजर्स

मेट्रो से इन दिनों एक लड़की के डांस का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऐसे डांस कर रही है जिससे हर यात्री असहज दिखा। अब वीडियो पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया के दौर में आजकल अमूमन हर किसी पर वायरल होने का भूत सवार है। ऐसे में वायरल होने की फिराक में लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। यही वजह है कि ऐसे रीलबाज पब्लिक प्लेस या ट्रांसपोर्ट में भी अजीबो-गरीब हरकत करने से नहीं कतराते। इन दिनों दिल्ली मेट्रो से एक लड़की के अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ है जिसने यूजर्स को आक्रोशित कर दिया है।

जाहिर है कि आज के समय में लोगों ने दिल्ली मेट्रो को वायरल होने का अड्डा बना लिया है। यही वजह है कि आए दिन लोग मेट्रो के अंदर रील बनाते रहते हैं। ऐसे में लड़ाई-झगड़ा, रोमांस से लेकर उटपटांग डांस तक के वीडियो वायरल होते रहते हैं। मेट्रो से ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें एक लड़की मेट्रो के अंदर अजीब तरीके से डांस दिख रही है। वीडियो देख लोगों ने इसे 'अश्लील' करार दिया।

लड़की की फूहड़ता देख आंटी ने ढका मुंह

वायरल हो रहे वीडियो में लड़की खचाखच भरी मेट्रो के अंदर 'दिल मत देना मेरी सौतन को' गाने पर थिरकती नजर आ रही है। मेट्रो के अंदर बैठे यात्री उसे असहजता सा देख रहे हैं। लड़की के बगल में खड़ी आंटी तो उसे देख शर्म से पानी-पानी हो जाती हैं। जैसे ही उनकी नजर लड़की पर पड़ती है वो तुरंत अपना मुंह कपड़े से ढक लेती है। इतना ही नहीं, मेट्रो में सफर कर रहे बाकी यात्री भी असहज महसूस करते दिखाई दिए। लेकिन मजाल है कि लड़की को कोई फिक्र हो या फिर किसी तरह की झिझक महसूस हो।

पब्लिक प्लेस में किया अजीबो-गरीब डांस

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह वेस्टर्न स्टाइल कपड़ों में लड़की मेट्रो की कोच को ही डांस फ्लोर समझ लेती है। वो पब्लिक प्लेस में अजीबो-गरीब डांस करते हुए मेट्रो के अंदर रील बनवा रही है। वीडियो में दूसरे यात्रियों के बीच लड़की को बिंदास होकर नाचते देखा जा सकता है।

Advertisement

लड़की के वीडियो पर भड़के यूजर्स

इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। यूजर्स कमेंट सेक्शन में उसकी आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बदनाम तो वो हो रहे है जो तुम्हें इस दुनिया में लाए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये कुछ ज्यादा ही गंदगी फैला रही है।' एक और यूजर ने लिखा, 'आंटी जी को शर्म आ रही है, लेकिन इस कड़की को नहीं।' एक यूजर ने कहा, 'ये लड़की तो लड़कों को भी असहज महसूस करवा रही है।' 

यह भी पढ़ें: सालियों ने धूमधाम से किया जीजा का स्वागत, दूल्हे की एंट्री पर जमाया रंग
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 1 October 2025 at 11:13 IST