अपडेटेड 21 July 2025 at 08:04 IST

VIDEO: पहले माथे पर किया किस, फिर गाल पर फेरा हाथ... बुढ़ापे में भी प्यार दिखा जवां, बुजुर्ग कपल की केमिस्ट्री हुई VIRAL

इन दिनों एक बुजुर्ग कपल का प्यारा सा वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों का क्यूट सा मोमेंट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Elderly Couple Viral Video: कहते हैं प्यार की न ही कोई उम्र होती है और न ही कोई सीमा। अगर बेइंतहा मोहब्बत करने वाला जीवनसाथी मिल जाए तो रिश्ते में प्यार ताउम्र बना रहता है। इन दिनों एक बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपको एक बार फिर प्यार पर यकीन होने लगेगा।

गौरतलब है कि आजकल ज्यादातर लोग टॉक्सिक रिलेशनशिप्स से तंग आ चुके हैं, यही वजह है कि लोग कमिटमेंट से डरने लगे हैं। इस बीच एक बुजुर्ग कपल का प्यारा सा वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों का क्यूट सा मोमेंट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

बुढ़ापे में भी प्यार बरकरार

वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग जोड़ा नजर आ रहा है। दोनों की उम्र काफी ज्यादा लग रही है। इसके बावजूद दोनों के बीच का प्यार कम नहीं हुआ है, वही जवानी वाला रोमांस बरकरार है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग अंकल अपनी पत्नी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। पहले वो अपनी पत्नी को पकड़कर माथे पर चूमते हैं। इसके बाद उनके गालों को सहलाते हैं। वहीं उनकी पत्नी भी उन्हें बदले में किस करती हैं।

बुजुर्ग जोड़े की केमिस्ट्री ने जीता दिल

कैमरे में कैद इस प्यारे से मोमेंट के बैकग्राउंड में पॉपुलर रोमांटिक गाना 'तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पर खत्म' गाना बज रहा है। इस वीडियो ने हर प्रेमी जोड़े का दिल जीत लिया। इस वीडियो को @reena_maddhesiya नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है, 'सिर्फ जवानी तक कि मोहब्बत नहीं... मैं तो बुढ़ापे तक का प्यार निभाना चाहती हूं तुम्हारे साथ।' वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है।

पहले भी वायरल हो चुका ऐसा वीडियो

यह पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो। इससे पहले दिल्ली के लोधी गार्डन से भी ऐसा ही कुछ वायरल हुआ था। यहां एक लड़के-लड़कियों का ग्रुप आतिफ असलम का पॉपुलर रोमांटिक गाना 'होना था प्यार' गा रहा था। तभी ग्रुप का शानदार गाना सुन एक बुजुर्ग व्यक्ति से रुका नहीं गया और वो अपनी पत्नी संग गाने पर धीरे-धीरे थिरकने लगा। बुजुर्ग कपल के इस प्यार भरे पल ने हर किसी का ध्यान खींचा था।

ढलते सूरज और सुनहरे रंगों से सजे आसमान के बीच कपल की केमिस्ट्री ने हर सोशल मीडिया यूजर का दिल जीता। वीडियो ने जिस कदर लोगों का दिल जीता, उसे जल्द ही लाखों में व्यूज मिल गए थे। 

यह भी पढ़ें: 10 साल पहले जब हुआ प्यार... फल बेचने वाले चचा के चेहरे पर दिखा नूर

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 08:04 IST