अपडेटेड 19 July 2025 at 14:34 IST
VIRAL VIDEO: 10 साल पहले जब हुआ था प्यार... लड़की ने पूछा ऐसा सवाल, फल बेचने वाले चचा के चेहरे पर नूर और हंसी देखकर आप भी...
इन दिनों एक फलवाले चचा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मुस्कुराते हुए अपनी मोहब्बत का जिक्र करते दिखे। इस दौरान उनके चेहरे पर नूर और आंखों में एक अलग सी चमक थी।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Fruit Vendor Viral Video: कहते हैं कि पहला प्यार कभी भुलाए नहीं भूलता। चाहे फिर दिन, महीने, साल या जमाने बीत जाएं, पहली मोहब्बत हमेशा याद रहती है। हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में फलवाले चचा जी में भी ऐसी ही बानगी देखने को मिली।
जाहिर है कि मर्द अपनी मोहब्बत और जज्बातों को अक्सर छिपा लेते हैं। लेकिन आजकल ऐसे कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें लोगों को अपनी भावनाएं जाहिर करते देखा जा रहा है। इन दिनों एक फलवाले चचा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मुस्कुराते हुए अपनी मोहब्बत का जिक्र कर रहे हैं। इस दौरान उनकी आंखों में एक अलग सी चमक देखने को मिली।
पहली मोहब्बत नहीं भूले चचा
वीडियो में एक लड़की फलवाले चचा से बातचीत कर रही होती है। इस दौरान वो चचा से पूछती है कि पहली मोहब्बत कब हुई थी? इसके जवाब में चचा कहते हैं कि 10 साल हो गए… अब सब बदल गया, लेकिन उनकी आंखों में चमक आज भी वही दिखी। आगे लड़की ने पूछा कि आखिरी बार आप खुलकर कब रोए थे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब मोहब्बत हुई थी तब खुलकर रोया था।
सच्ची मोहब्बत हमेशा याद रहती है- चचा
उन्होंने अपन प्यार का जिक्र जारी रखते हुए कहा कि अब तो 10 साल हो गए। हम अलग हो गए हैं। लड़की कहती है कि मतलब आप 10 साल पहले खुलकर रोए थे? इसके जवाब में वो कहते हैं कि हां। आज भी वो लड़की याद है। हम दोनों के रास्ते अलग हो गए। उसकी भी शादी हो गई और मेरी भी। उसके बड़े-बड़े बच्चे भी हो गए हैं। वो आगे कहते हैं कि जिनसे सच्ची मोहब्बत होती है वो जिंदगी भर याद रहता है।
Advertisement
वो छूट गई तो तकलीफ नहीं होगी?- चचा
उन्होंने बताया कि घर वालों ने हम दोनों की अलग-अलग शादी कर दी। अलग होने के बाद बहुत तकलीफ हुई। वो छूट गई तो तकलीफ नहीं होगी? इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी माना कि अब भी वो अपने प्यार के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि दोनों आठ सालों तक साथ रहे और माता-पिता की मर्जी से अलग हो गए। अब ये दिल छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो
इस वीडियो को @_.soulshine नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन मेंल लिखा है, 'प्यार में पुरुष। प्यार में एक बेहद खूबसूरत बात होती है, चाहे हम उसे भूलने की कितनी भी कोशिश करें, वो हमेशा याद रहता है। मैंने एक बार सुना था कि एक आदमी अपने पहले प्यार को कभी सच में नहीं भूलता। आज, मैंने खुद ये अनुभव किया है। उसका प्यार सिर्फ एक याद नहीं था, वो एक एहसास था जो कभी मिटने का नाम नहीं लेता। अनकहा, अटूट, अविस्मरणीय। ऐसा प्यार सिर्फ एक प्यार में डूबा हुआ आदमी ही अपने दिल में हमेशा के लिए संजोकर रखता है।' वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग इमोशनल प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। खैर, इस पर आफका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 14:34 IST