अपडेटेड 19 June 2025 at 08:18 IST

VIDEO: पढ़ते समय मां की डांट से दहाड़े मारकर रो रही थी बच्ची, कैमरा देखते ही किया कुछ ऐसा; लोग बोले- वक्त बदल दिए, जज्बात...

इन दिनों एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने रोते-रोते कुछ ऐसा किया जो लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर रहा है।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियो को खासा पसंद किया जाता है। उनकी मासूमियत और मीठी-मीठी बातें हर किसी का मन मोह लेती हैं। इन दिनों एक नन्ही सी बच्ची इंटरनेट पर छाई हुई है जो मम्मी की डांट खाकर रो रही होती है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होता है जिसे देख आपके होठों पर मुस्कान बिखर जाएगी।

जाहिर है कि बच्चों को पढ़ाना यकीनन मुश्किल है। बच्चों का पढ़ाई पर ध्यान लगवाना पेरेंट्स के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। खासकर जिद्दी बच्चों को संभालना एक बड़ा टास्क साबित होता है। अब हाल ही में एक नन्ही सी बच्ची का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसका सारा फोकस रोने से हटकर कैमरा की तरफ शिफ्ट हो गया। आगे जो हुआ वो दिलचस्प है।

मां की नाराजगी से टपकने लगे आंसू

वायरल वीडियो में देखा गया कि एक नन्ही सी बच्ची को उसकी मां पढ़ा रही होती है। वीडियो में बच्ची के आगे किताबें दिख रही हैं। बार-बार समझाने के बाद भी बच्ची किसी सवाल का सही जवाब नहीं दे पा रही, जिसकी वजह से मां उस पर गुस्सा हो जाती है। मां की कड़ी नाराजगी देख बच्ची की आंखों से आंसू टपकने लगते हैं। वो जोर-जोर से रोने लग जाती है।

रोते-रोते ही देने लगी पोज

मौके पर मौजूद एक शख्स इस पूरे वाकया को रिकॉर्ड कर रहा होता है। गलती से बच्ची की नजर कैमरे पर चली जाती है और वो रोते-रोते ही क्यूट पोज देने लगती है। उसका पूरा फोकस कैमरा देखते ही वहां शिफ्ट हो जाता है। इस दौरान वो रोते-रोते कई पोज देती है। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है।

वीडियो देख लोगों ने यूं किया रिएक्ट

इस क्यूट वीडियो को राहुल यादव नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'कैमरा खुला हो तो पोज देना न भूलें बिलकुल इसकी तरह।' वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2.7M व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, 'लड़कियां होती ही ऐसी है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सब जाए भाड़ में, फोटो अच्छी आनी चाहिए।' एक और ने लिखा, 'जो खुद रोते-रोते सामने वाले को हंसा दे वो होती हैं लड़की।' एक और यूजर ने लिखा, 'एकदम से वक्त बदल दिए, जज्बात बदल दिए।' एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ' और ऑन द स्पॉट बेस्ट एक्टर अवॉर्ड गोस टू...।' वहीं कुछ यूजर्स ने बच्ची को क्यूट बताया तो कुछ ने हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया।

वीडियो को अबतक बड़ी तादाद में लोग देख चुके हैं। इस पर लाइक्स की भी बौछार है। खैर, इस मजेदार वीडियो पर आपका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा।  

यह भी पढ़ें: जयमाला के समय दूल्हा-दुल्हन हुए बेकाबू, फिर जो हुआ... VIDEO VIRAL
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 08:18 IST