अपडेटेड 2 December 2025 at 14:53 IST
VIDEO: डॉक्टर ने ऐसी ट्रिक से बच्चे को लगाई सुई, जरा भी नहीं रोई बच्ची; यूजर्स बोले- हमारे टाइम कहां थे...
सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है जो बच्चों को इंजेक्शन लगाते वक्त कमाल करता दिख रहा है। वीडियो देख आप भी दंग रह जाएंगे।
Viral Video: इंजेक्शन एक ऐसी चीज है जिसका नाम सुनकर बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं। वहीं बच्चे इसे देखने भर में ही सहम जाते हैं। ऐसे में छोटे बच्चों को वैक्सीन लगवाना मां-बाप के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता। बच्चों को दर्द से कराहते देख पेरेंट्स के दिल पर क्या बीतती है, इसका अनुमान शायद ही कोई और लगा सकता है। लेकिन इन दिनों एक अनोखे डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां टीका लगवाने के बाद बच्चे रोते नहीं बल्कि हंसते-खेलते घर जाते हैं।
जी हां, वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। डॉक्टर का बहलाने फुसलाने का अंदाज हर किसी का ध्यान खींच रहा है। क्लिप देख ऐसा लग रहा है जैसे डॉक्टर ने बच्चों को राजी-खुशी वैक्सीन देने का जिम्मा उठाया है।
वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा धमाल
वायरल हो रहा वीडियो @drimranpatelofficial नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है जो कि एक वेरिफाइड अकाउंट है। इस अकाउंट पर डॉक्टर के बच्चों संग तमाम वीडियोज मौजूद हैं। जिसमें वो अनोखी ट्रिक के साथ बच्चों को इंजेक्शन लगाते हैं। अकाउंट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस मैजिक करने वाले डॉक्टर का नाम इमरान पटेल है।
गाना गाकर फुसलाया, फिर चुभा दी सुई
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी बच्ची के टीकाकरण के लिए डॉक्टर के पास आई है। बच्ची डॉक्टर के पास बैठी खेल रही है। बच्ची का ध्यान भटका रहे, इसलिए डॉक्टर कुछ देर उसके साथ खेलता है। फिर गाना गाते हुए गुड़िया के साथ मस्ती करता है। दूसरी तरफ इंजेक्शन लगने से अनजान बच्ची भी खेलने में व्यस्त नजर आती है। इंजेक्शन लगाने से तुरंत पहले डॉक्टर बच्चे को टॉफी थमाता है और फिर तुरंत धीरे से इंजेक्शन लगा देता है। नतीजन, बच्चे को इंजेक्शन लग जाता है लेकिन उसके आंखों से एक आंसू भी नहीं गिरते। इस पूरे नजारे ने हर किसी का दिल जीत लिया।
लोग बोले- हमारे टाइम पर ऐसे डॉक्टर कहां थे
वीडियो को नेटिजंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो को लाखों बार देखा और बड़ी संख्या में लाइक किया जा चुका है। एक यूजर ने लिखा, 'हमारे टाइम पर ऐसे डॉक्टर कहां थे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया डॉक्टर...काश हर बच्चे का इलाज आप करें।' एक अन्य ने लिखा, 'वो बहुत ही पेशेवर और प्रशिक्षित डॉक्टर हैं। जितनी जल्दी वो इंजेक्शन लगा देते हैं बच्चे को, इतनी देर तो डॉक्टर ठीक से इंजेक्शन पकड़कर भी नहीं पाते हाथ में।'
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 14:52 IST