अपडेटेड 14 June 2025 at 18:28 IST
एक कौआ ने निकाल दी जगुआर की हवा... जिसने भी देखा आंखों पर नहीं हुआ यकीन, सचमुच आप भी देखिए VIRAL VIDEO
सोशल मीडिया पर कौए और जगुआर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। एक छोटा सा कौआ कैसे जगुआर को पीछे हटने पर मजबूर कर सकता है। कौआ सिर्फ जगुआर को पीछे नहीं हटा रहा है बल्कि उसके पास जाकर उसकी हालत भी खराब कर दे रहे है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक पार्किंग एरिया में कौआ और जगुआर बैठे हुए हैं। कौआ जगुआर के पास आता है मानो उसे धमकाकर पीछे हटने को कह रहा हो। जैसे-जैसे कौआ जगुआर के पास जाता है, वैसे-वैसे जगुआर पीछे होता जाता है। कौए की हिम्मत देखकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
कौए ने निकाली टाइगर की हवा
जगुआर बीच-बीच में कौए को डराने के लिए दहाड़ने की कोशिश करता है लेकिन उसकी दहाड़ का कौए पर कोई असर नहीं होता है, उल्टा कौआ जगुआर की ओर आगे ही बढ़ता जाता है। कौए को पास आता देख जगुआर बार-बार पीछे हट जाता है, कौआ इतने पर भी नहीं माना और जगुआर के पैर चोंच से हमला करने की कोशिश करता है, जगुआर तुरंत खुद को पीछे हटा लेता है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो तो देखकर आंखों पर यकीन नहीं हो रहा कि कौआ एक जगुआर को डरा सकता है।
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट
वायरल वीडियो को alexanderkremen नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। जिसे देखकर नेटिजन्स फनी और मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शादी के बाद एक आदमी की हकीकत।' दूसरे यूजर ने लिखा, दोनों जीवन भर खुश दोस्त रहेंगे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 14 June 2025 at 18:28 IST