अपडेटेड 24 May 2025 at 20:08 IST
नींद में था शख्स, अचनाक से कमरे में घुसा किंग कोबरा, पहले पैरों में लिपटा और फिर निकाला फन... Video
उत्तराखंड से किंग कोबरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में किंग कोबरा एक शख्स के कमरे में अचानक से आता है। पहले वह शख्स के पैरों पर चढ़ता है और फिर जो हुआ वो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। वीडियो एक किंग कोबरा का है, जो एक शख्स के कमरे में चुपके से आ जाता है। शख्स अपने बिस्तर पर सोया रहता है, और उसे कुछ महसूस होता है। जब वह आंखें खोलकर देखता है, तो उसके होश उड़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर फैली जानकारी के हिसाब से यह उत्तराखंड का वीडियो है।
बता दें, किंग कोबरा को दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। किंग कोबरा, उस व्यक्ति के बिस्तर पर धीरे-धीरे रेंग रहा था, और वह व्यक्ति बिना किसी घबराहट के उसे कैमरे में रिकॉर्ड करता रहा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किंग कोबरा बिस्तर पर रेंगते हुए व्यक्ति के काफी करीब पहुंच जाता है। हालांकि, उसने जो हिम्मत दिखाई वो तारीफे काबिल है।
कई बार निकाला फन
कुछ ही देर में किंग कोबरा उसकी बिस्तर से पास के ऊंचे से बक्से पर पहुंच जाता है। वहां से वह फन उठाकर देखने लगते हैं। की बार वह अपने फन भी निकालता है। देखते-देखते जब सांप उस शख्स के बेहद पास आ जाता है, तब जाकर वह घबराकर अचानक बिस्तर से नीचे कूदता है। कुछ समय बाद शख्स एक दूसरी वीडियो भी बनाता है, जिसमें वो किंग कोबरा को दिखाते हुए ये कहता है, "पैरों के पास था अभी पैरों के पास। बाबूजी आराम से घूम रहे हैं।"
आइए जानते हैं क्या है लोगों की प्रतिक्रिया
भगवान की कृपा थी कि किंग कोबरा ने शख्स को कुछ नहीं किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। कुछ लोगों ने शख्स की हिम्मत और उस स्थिति में शांत स्वभाव की तारीफ की, वहीं कई लोगों ने इसे बेवकूफी करार दिया और सवाल उठाए कि इतनी खतरनाक स्थिति में भी कोई कैसे इतना शांत रह सकता है। वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ये सांप पालतू है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 18:32 IST