अपडेटेड 30 January 2026 at 07:46 IST
आपने भी देखा वायरल पिज्जा डिलीवरी बॉय का वीडियो? अब सामने आया सच, अपने ही दोस्तों के साथ मिलकर…
Pizza Delivery Boy Video: इन दिनों एक लड़के का वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है जिसमें उसे डोमिनोज का डिलीवरी बॉय बताया गया। हालांकि, ये सच नहीं है।
Pizza Delivery Boy Video: सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है। इन दिनों एक लड़के का वीडियो आग की तरह चारों ओर फैला हुआ है जिसमें उसे डोमिनोज का डिलीवरी बॉय बताया गया है जबकि उसकी स्कूल टाइम की एक महिला दोस्त इस काम को लेकर उसका मजाक उड़ा रही है।
ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों को उस डिलीवरी बॉय से काफी हमदर्दी हुई थी और उस लड़की को खूब फटकार लगी। हालांकि, अब इस वायरल वीडियो का सच सामने आ चुका है।
पिज्जा डिलीवरी बॉय के वायरल वीडियो का सच
दरअसल, जिस लड़की ने इस लड़के का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया था, अब उसने एक और वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के जरिए वो बता रही है कि कैसे ये बिल्कुल भी सच नहीं है। चार दोस्तों ने केवल वायरल होने के लिए ये कंटेंट वीडियो बनाया था लेकिन उन्हें पता नहीं था कि ये इतना ज्यादा फैल जाएगा कि लोग उसे ही ट्रोल करने लगेंगे।
उस लड़की ने उसी वायरल डोमिनोज डिलीवरी बॉय का नया वीडियो शेयर करते हुए सफाई दी। उसने बताया कि ये उन चारों दोस्तों का काम है जो अभी-अभी बर्गर खाकर बाहर निकले थे और मस्ती-मजाक में ये वीडियो बना दिया क्योंकि ऐसा कंटेंट इन दिनों काफी वायरल हो रहा था। इतने में वो लड़का खुद बोल पड़ता है- मैं जब भी इंस्टाग्राम या ट्विटर खोलता हूं तो मेरी ही शक्ल दिख रही है।
वीडियो में एक लड़की कहती है कि कैसे लोग आजकल बिना वीडियो की सच्चाई जाने उसे वायरल कर देते हैं। एक अन्य महिला दोस्त ने कहा कि वो अब इस वीडियो पर इसलिए सफाई दे रहे हैं क्योंकि किसी ने उस लड़के की फेक आईडी बना दी है और वो कई पैसे ना मांगने लगे। उन दोस्तों ने केवल कॉमेडी करने के लिए ये वीडियो बनाई थी लेकिन लोग इसे सच मान बैठे। अन्य वीडियो में वो लड़की कहती दिखी कि इतनी ट्रोलिंग के बाद उसे रोना आ रहा है।
पिज्जा डिलीवरी बॉय के वीडियो में क्या था?
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक लड़की एक पिज्जा डिलीवरी बॉय से सालों बाद मिलकर उसका वीडियो बनाने लगती है। वो अपने स्कूल के दोस्त को डिलीवरी बॉय बनते देखकर हैरान नजर आई और कहती है कि कैसे ये 10 साल पहले पढ़ने के लिए मोटिवेट करता था और खुद आज डोमिनोज का डिलीवरी बॉय बन गया है। उसने ये भी कहा कि वो उसका वीडियो सबको दिखाएगी।
वीडियो वायरल होने के बाद उस लड़की को काफी ट्रोल किया गया था। लोग लिख रहे थे कि कैसे कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, वो कैसे किसी के पेशे का मजाक उड़ा सकती है। अब चूंकि उसने साफ कर दिया है कि ये वीडियो केवल मजाक में बनाया गया था, तो अब भी उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का लिखना है कि ये एक सेंसिटिव इशू है जिसे वो कॉमेडी समझकर वीडियो नहीं बना सकती।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 07:46 IST