अपडेटेड 10 April 2025 at 19:36 IST
'तोहके काट के ड्राम में राजा...', भोजपुरी गायकों ने मेरठ सौरभ हत्याकांड पर बन डाला गाना तो नेटिजंस का फूटा गुस्सा- बैन करो
इन दिनों जिस भोजपुरी गाने पर विवाद हो रहा है उसका टाइटल 'ड्रम में राजा' है। मेरठ हत्याकांड के ब्लू ड्रम से जुड़े इस गाने को बैन करने की मांग उठ रही है।
Ruckus on Blue Drum Song: भोजपुरी गानों को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। ये गाने कभी अश्लीलता तो कभी आपत्तिजनक भाषा के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें कथिततौर पर एक भोजपुरी गाना सौरभ हत्याकांड से जुड़े ब्लू ड्र्म से जोड़कर बनाया गया है। अब इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
दरअसल, जिस गाने पर बहस छिड़ी हुई है उसका टाइटल है 'ड्रम में राजा'। गाने की थीम उस ब्लू ड्रम पर बेस्ड है जिसमें सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल ने उसका शव हत्या के बाद छुपा दिया था। अब इसी गाने को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। उनका कहना है कि इस तरह की जघन्य घटना को गाने का विषय बनाना बेहद शर्मनाक है। कई अन्य यूजर्स का कहना है कि इस गाने के जरिये मर्डर जैसे गंभीर अपराध का मजाक उड़ाया गया है। साथ ही सस्ती पॉपुलैरिटी पाने की कोशिश की गई है।
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस गाने की क्लिप वायरल हो रही है। इस पर लोग अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे नहीं लगता कि ये फनी है। एक और यूजर ने लिखा- इस तरह किसी की मौत का मजाक बनाना पूरी तरह से निंदनीय है। एक अन्य यूजर ने लिखा- 'बिल्कुल घृणित, दयनीय और घृणित! क्या एक युवक की जघन्य हत्या से पैसे कमाने का यही तरीका है?' वहीं अन्य यूजर्स ने गाने को बैन करने और मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
क्या है सौरभ हत्याकांड?
यह पूरा मामला यूपी के मेरठ का है जहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर लंदन में एक बेकरी में काम करने वाले सौरभ की हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने सौरभ के शव के टुकड़े कर उसे एक नीले ड्रम में भर दिया और फिर उसे सीमेंट से सील कर दिया ताकि बदबू न फैले और किसी को शक न हो। इस घटना के खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी भी फैल गई। इसी के बाद से ब्लू ड्रम को लेकर लोगों में खौफ बना हुआ है।
बता दें कि फिलहाल सौरभ हत्याकांड के दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुस्कान प्रेग्नेंट है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 10 April 2025 at 19:34 IST