अपडेटेड 29 April 2025 at 14:54 IST
Delhi Metro में iPhone 16 चुराकर भाग रहा था चोर, तभी लोगों ने पकड़ा और कर दी धुनाई; अब जिंदगीभर रखेगा याद; VIDEO VIRAL
दिल्ली मेट्रो में एक चोर को रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद लोगों ने जमकर पीट दिया। चोरी की कोशिश का अंजाम ऐसा हुआ कि उसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है।
Delhi Metro Viral Video: देश की राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। कभी अश्लील डांस तो कभी रोमांटिक हरकतों या फिर लड़ाई-झगड़ों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर को रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद लोगों ने जमकर पीट दिया। चोरी की कोशिश का अंजाम ऐसा हुआ कि उसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है।
दरअसल, चोर ने कथिततौर पर खचाखच भरी मेट्रो में अपना हाथ साफ करने की तरकीब लगाई। लेकिन वीडियो देख मालूम पड़ रहा है कि वो ऐसा करने में विफल रहा। तभी तो पकड़े जाने के बाद लोगों ने ऐसी कुटाई की कि उसकी शामत ही आ गई।
चोर को रंगे हाथों धरा और कर दी धुनाई
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में कुछ लोग iPhone 16 की चोरी का आरोप मढ़ते हुए एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान पिटने वाला युवक खुद को निर्दोष साबित करने की पूरी कोशिश करता दिख रहा है। वो बता रहा है कि उसने चोरी को अंजाम देने की कोशिश नहीं की है। हालांकि, मेट्रो में सफर कर रहे यात्री इतने गुस्से में दिख रहे हैं कि उसकी एक नहीं सुन रहे।
कभी नोंचे बाल तो कभी लात-घूंसों से पीटा...
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कुछ लोगों ने कभी युवक के बाल नोंचे तो कभी लात-घूंसों से पीटा... इस दौरान लोग उसे थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में लगातार मारो-मारो की आवाज सुनाई दे रही है। शुरू में चोर मार खाने से बचने के लिए सामने वाले का हाथ पकड़ लेता है। लेकिन, तभी गुस्से में बौखलाए लोग उसे कोच के बीचों-बीच ले जाकर उसकी शामत ला देते हैं। इसके बाद मेट्रो में मौजूद लोग जयकारा भी लगाते हैं।
कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?
इस वीडियो को 'घर का क्लेश' नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है- 'दिल्ली मेट्रो के अंदर से चोर और नए iPhone 16 को चुराने को लेकर कलेश हुआ।' वीडियो को खबर लिखे जाने तक सैंकड़ों बार देखा और हजारों बार लाइक किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'अच्छे से कुटाई करो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पब्लिक धुलाई।' एक अन्य यूजर ने लिखा,'मारो इन चोरों को... इन्होंने मेट्रो में आतंक मचा रखा है। नाकाबिल नकारा हैं ये जिन्होंने मेट्रो की कानून वयवस्था कोमजाक बना डाला है।शर्म करो। ' एक और यूजर ने लिखा, 'इसके बाद वो चोरी नहीं करेगा।' कमेंट सेक्शन में रिएक्शन की भरमार है। खैर, लोगों ने चोर को ऐसा सबक सिखाया है कि वो जिंदगीभर याद रखेगा।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 14:54 IST