अपडेटेड 8 October 2024 at 00:22 IST

'धूम ताना...',पर क्लास में छात्रा ने ऐसे लगाए ठुमके बॉलीवुड की कई हेरोइनें फेल! लोग बोले-वेरी क्यूट

इन दिनों एक स्कूल की स्टूडेंट का शानदार डांस इंटरनेट पर सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी वीडियो को रिपीट मोड पर देखने को मजबूर हो जाएंग

Follow :  
×

Share


लड़की के डांस का वीडियो वायरल | Image: x

Girl Dance Viral: सोशल मीडिया की दुनिया में आजकर रील बनाकर वायरल होने की होड़ मची हुई है। कुछ लोग इस प्लेटफॉर्म पर खामखा ही वायरल होने के लिए वीडियो पोस्ट करते रहते हैं तो कुछ इसे अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इन्हीं में कुछ ऐसे भी कलाकार शामिल हैं जो अपनी कला से लोगों का दिल जीत लेते हैं। इन दिनों एक स्कूल की स्टूडेंट का शानदार डांस इंटरनेट पर सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी वीडियो को रिपीट मोड पर देखने को मजबूर हो जाएंगे।

वायरल वीडियो में लड़की दीपिका पादुकोण के हिट गाने 'धूम ताना तानुम ताना' पर डांस करती दिख रही हैं। इस क्लिप में लड़की स्कूल ड्रेस में है और अपनी क्लास में नजर आ रही है। वीडियो देखकर लग रहा है मानो स्टूडेंट ने ये रील तब बनाई होगी जब क्लास में कोई नहीं रहा होगा। वीडियो में देख सकते हैं लड़की के क्लियर स्टेप्स और उसके एक्सप्रेशन उसकी डांस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

वीडियो पर मिल रहे ऐसे रिएक्शंस

इस वीडियो को @Memesociiety_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'स्कूल में पढ़ाई अच्छी होती है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मां बाप इनको पढ़ने बेजते हैं पर ये खुद को ही धोखा दे रहे हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इनकी वजह से ही लड़के नहीं पढ़ पाते।' एक और यूजर ने बच्ची के डांस की तारीफ करते हुए लिखा, 'वो बहुत ग्रेसफुली डांस कर रही है।' एक और यूजर ने कहा, ‘बहुत ही अच्छा गाना और डांस है।’

कुल मिलाकर वीडियो पर मिले-जुले रिएक्शंस मिल रहे हैं। कुछ लोग स्कूल में डांस करने पर आलोचना कर रहे हैं और पढ़ाई करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं कुछ अन्य लोग बच्ची की कला की तारीफ कर रहे हैं। खैर, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट सेक्शन में अपनी राय बताना मत भूलिएगा।

यह भी पढ़ें: Viral: दुल्हन को शादी के जोड़े में देख दूल्हा रह गया सरप्राइज, भरी महफिल में उतारने लगा नजर; VIDEO

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 October 2024 at 20:19 IST