अपडेटेड 13 March 2025 at 08:06 IST

तेरी चुनरिया दिल ले गई... विदेशी पर चढ़ा इस गाने का ऐसा बुखार, VIDEO बनाते ही बन गया सुपरस्टार! नहीं देखा होगा ऐसा पागलपन

क्या आपने देखा कि बॉलीवुड गानों का फीवर विदेशियों पर किस कदर चढ़ता है? अगर नहीं तो ये वीडियो देखने के बाद यकीनन आपका दिन बन जाएगा।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Foreigner Vibing on Bollywood Song: बॉलीवुड (Bollywood) की फिल्मों और गानों का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फैला हुआ है। बॉलीवुड गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। कुछ इसी तरह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें एक फिरंगी पर 'तेरी चुनरिया दिल ले गई...' सॉन्ग (Teri Chunariya Dil Le Gayi Song) का इस कदर खुमार चढ़ा कि वो कार में ड्राइव करते वक्त ही (Man Vibing on Bollywood Song) झूमने लगा। इस वीडियो (Video) को देखने के बाद यकीनन आपका दिन बन जाएगा।

दरअसल, एक विदेशी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इसमें ब्रिटेन के टिकटॉकर GoraCal को बॉलीवुड गानों पर जमकर नाच रहा है। इसका सबसे मजेदार पार्ट 'तेरी चुनरिया दिल ले गई...' गाने में उनकी एन्जॉयमेंट हैं। मजेदार वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट (Internet Viral Video) किया जा रहा है।

विदेशी युवक ने यूं किया बॉलीवुड गाना एन्जॉय

वीडियो में एक युवक कार ड्राइव करते दिखाई दे रहा है। गौर फरमाने वाली बात ये है कि उसकी कार में कोई हॉलीवुड सॉन्ग नहीं बल्कि बॉलीवुड गाने चल रहे हैं। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि टिकटॉकर इस गाने का जमकर लुत्फ उठा रहा है। इस गाने पर वो नाचता है, गाता है और अपने अंदाज में एन्जॉय करता है। इसके अलावा टिकटॉकर को देसी धुन में अपना हॉलीवुड तड़का भी लगाते देखा जा सकता है। इस दौरान वो शख्स एक्साइटमेंट में कार चलाते-चलाते उछलता है, जितना हो सके उतना डांस करता है और तो और उसने बॉलीवुड गाने के साथ अपनी राइड को इतना सेलिब्रेट किया कि इसे देखने वालों का दिन ही बन गया।

स्टीयरिंग व्हील के पीछे किए डांस मूव्स

ये वीडियो लोगों को इस कदर भा गया कि वो इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो गए हैं। स्टीयरिंग व्हील के पीछे इन्फ्लुएंसर के डांस मूव्स कर खूब पसंद किए जा रहे हैं। ये गाना सलमान खान की फिल्म 'हैलो ब्रदर' का है। इस एनर्जेटिक और जोरदार वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में व्यूज मिल चुके हैं, जबकि हजारों में लाइक्स की बौछार है। इसके अलावा कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है।

बॉलीवुड गानों का फीवर देख भारतीय इंप्रेस 

विदेशी युवक पर चढ़ा बॉलीवुड गानों का फीवर देख भारतीय इंप्रेस हो गए। कमेंट सेक्शन में लोगों ने उसकी जमकर तारीफ की और कहा कि इस गाने को भारतीयों ने भी इतना इन्जॉय नहीं किया होगा जितना इसने किया। एक यूजर ने लिखा- 'रियल एन्जॉय करते हुए।' दूसरे ने लिखा- 'ऐसी एक्साइटमेंट पहले नहीं देखी।'एक अन्य यूजर ने लिखा- 'इस विदेशी के हिंदी गाने का लेवल ही अलग है...समझ में नहीं आ रहा,  फिर भी जोश से गा रहा हूं।' एक और यूजर ने लिखा- 'समझ में आ रहा 0% वाइब 100%' कुल मिलाकर इस वीडियो को इंटरनेरट पर खूब प्यार मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: माइकल जैक्सन के ब्रेक डांस का बाप है ये मुर्गा डांस... इन दो लड़कियों ने किया इजाद; VIDEO देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 08:03 IST