अपडेटेड 26 January 2026 at 10:40 IST

VIDEO: गणतंत्र दिवस पर पायलट ने शायराना अंदाज में की अनाउंसमेंट, झट हो गया वायरल; 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा' कहकर जीता दिल

पोएटिक पायलट ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शायरी के साथ प्लेन में सवार यात्रियों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपनी कविता से लोगों का दिल जीत लिया।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: स्पाइस जेट के पायलट मोहित तेवतिया अक्सर अपने शायराना अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं। पोएटिक पायलट के नाम से मशहूर हो चुके तेवतिया ने गणतंत्र दिवस के मौके पर यात्रियों के लिए देश प्रेम से ओत-प्रोत एक कविता पढ़ी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई।

पोएटिक पायलट ने प्लेन में यात्रियों का स्वागत करते समय अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। वीडियो की शुरुआत में उन्होंने कविता का सार बताया। जिसमें देश की तरक्की और दुश्मन को ऑपरेशन सिंदूर के जरिये मुंहतोड़ जवाब देने का भी जिक्र रहा। खूबसूरत कविता के अंत में उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा के नारे भी लगाए।

पोएटिक पायलट ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

मोहित तेवतिया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे सभी साथी भारतीयों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! हम सब मिलकर एक दिन दुनिया का सबसे शक्तिशाली और सफल देश बनेंगे।’

पायलट ने कविता पढ़कर जीत लिया दिल

वीडियो में पायलट तेवतिया ने कविता कुछ ऐसे पढ़ी, 'एक वक्त था जब सोने की चिड़िया था देश का नाम, अंग्रेजों ने खूब लूटे कोहिनूर, खूब भरना पड़ा था हमें लगान। फिर लाखों हुए शहीद और मिला ये देश महान, 26 जनवरी 1950 को स्थापित हुआ देश का संविधान। फिर तैयार हुआ ये देश, फिर से भरने को उड़ान, और बीते 76 साल में देश ने खूब की प्रगति, चाहे कोई उद्योगपति हो या फिर देश का किसान। यहां तक कि हमने चांद पर पहुंचा दिया चंद्रयान, बीते साल हुए कुछ हमले- पूछकर क्या है तुम्हारा धर्म और क्या है तुम्हारा नाम। तो हमने भी पहुंचा दिया ऑपरेशन सिंदूर से उनतक ये पैगाम, कि भारतीय सेना है हमारा नाम और धर्म है हिंदुस्तान। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और असम से लेकर राजस्थान, कोई जुड़ा है भगवे से, तो किसी की हरा रंग है पहचान। पर जब इन रंगों के मिश्रण से लहराता है तिरंगा, तो मुस्कुराता है सारा हिंदुस्तान।'

'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा' के लगाए नारे

उन्होंने आगे कविता का अंत एक संदेश से करते हुए कहा, 'अगर इस देश का युवा सिर्फ एकता और तरक्की की बात करेगा, तो ये देश कभी किसी के आगे नहीं झुकेगा। ये देश विश्व से अपना सीना चौड़ा करके सिर्फ एक ही बात कहेगा- हिंदुस्तान जिंदाबाद था, हिंदुस्तान जिंदाबाद है और हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा।'

यात्रियों ने भी जोश में लगाए नारे

तेवतिया के इस अंदाज ने यात्रियों में इस कदर जोश पर दिया कि सभी ने 'हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा' का नारा लगाया। मोहित तेवतिया अक्सर कई मौकों पर कविताएं पढ़ते हैं और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते रहते हैं। उनके वीडियो झट से वायरल भी हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: बर्फबारी में फंसी गाड़ी, दुल्‍हन को लाने बारातियों संग पैदल ही निकल पड़ा दूल्हा; फिर जो हुआ... वो VIRAL है

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 26 January 2026 at 10:40 IST