अपडेटेड 25 January 2026 at 14:48 IST
VIDEO: बर्फबारी में फंसी गाड़ी, दुल्हन को लाने बारातियों संग पैदल ही निकल पड़ा दूल्हा; फिर जो हुआ... वो VIRAL है
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दूल्हे का वीडियो छाया हुआ है, जिसकी बारात बर्फबारी में फंस गई। ऐसे में उसने पैदल ही कई किलोमीटर का रास्ता तय करने का फैसला लिया।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
Viral Video: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की सफेद चादर ने 'वंडरलैंड' बना दिया है। इससे पर्यटकों के चेहरे पर खुशी की लहर है। हालांकि स्नोफॉल (Snowfall) की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। इन सबके बीच एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। यहां एक बारात (Wedding Procession) बर्फ से लिपटी सड़क के बीचों-बीच फंस गई। आलम ये रहा कि दूल्हे (Groom) की कार इंच भर भी आगे न बढ़ सकी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों ओर घनी बर्फबारी हो रही है, जिससे मौसम बेहद ठंडा है। बर्फबारी से सड़कें भी जम गई हैं। तमाम मुश्किलातों के बावजूद दूल्हे समेत बारातियों का उत्साह चरम पर है।
बाराती समेत पैदल ही निकल पड़ा दूल्हा
अत्यंत बर्फबारी के चलते दूल्हे को पैदल ही बारात आगे बढ़ानी पड़ी। इस दौरान उसके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है। यही नहीं, बाराती भी नाचते-गाते जा रहे हैं। बर्फबारी से आई 'अड़चन' ने पूरी शादी को यादगार बना दिया।
कहां की है पूरी घटना?
यह घटना उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल जिले के मोरियाना टॉप इलाके का बताया जा रहा है। बर्फबारी से सड़क पर मोटी परत जम गई जिससे बारातियों की गाड़ियां फंस गईं। हालात इस कदर हो गए कि गाड़ियों का बढ़ना नामुमकिन सा हो गया। ऐसे में सभी ने मिलकर पैदल ही बारात निकालने की ठानी।
Advertisement
वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने में कामयाब रहा दूल्हा
नतीजन, दूल्हा और बाराती जैसे-तैसे वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने में कामयाब रहे। यहां धूमधाम से शादी हुई। खैर, फिलहाल ये बारात चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं।
वहीं लोग दूल्हे और बारातियों के जज्बे की दाद भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि इतनी कड़कड़ाती ठंड में हंसी-खुशी के साथ बारात निकालना कोई मामूली बात नहीं है। खैर, वीडियो पर लोग ढेरों प्यार बरसा रहे हैं। इस पर आपकी क्या कहना है, बताना मत भूलिएगा।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 January 2026 at 14:48 IST