अपडेटेड 10 January 2026 at 13:05 IST
फिर याद आया बचपन... ना दाग-धब्बों की चिंता, ना मम्मी की कुटाई की टेंशन… सपा नेता ने शेयर किया बेफिक्र होकर खेलते बच्चे का VIDEO
Viral Video: इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक छोटा सा बच्चा सीढ़ियों के बीच वाले स्लाइड से फिसलता हुआ नीचे जा रहा है। इसे देख आपको अपना बचपन याद आ जाएगा।
Viral Video: बचपन ही एक ऐसा वक्त होता है जब आप बेफिक्र होकर अपनी जिंदगी बिताते हो। तब आपको ना करियर की टेंशन होती है और ना ही सामाजिक बंधनों की, आप अपनी मस्ती में घूमते हुए खेलते हो। इसी मासूमियत और खूबसूरत समय को दर्शाता एक वीडियो सामने आया है जिसे देख आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
इस वीडियो को सपा नेता अनुराग भदौरिया ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्यारे वीडियो को देख आपको अपना बचपन याद आ जाएगा।
बच्चे की मासूमियत जीत लेगी दिल
इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक छोटा सा बच्चा सीढ़ियों के बीच वाले स्लाइड से फिसलता हुआ नीचे जा रहा है। यहां कमाल की बात ये है कि बच्चा सीधा नहीं, बल्कि उल्टा लेटते हुए फिसलकर नीचे जा रहा है। ये देखने में काफी फनी लग रहा है जो आपके चेहरे पर तुरंत मुस्कान ले आएगा। और इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि बच्चा नीचे आने के बाद फिर से सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जाता है और ऐसे ही उल्टा स्लाइड करके फिर से नीचे आ जाता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सपा नेता कैप्शन में लिखते हैं- “जहां आजकल के बच्चे हर वक्त मोबाइल में डूबे रहते हैं, वहां ऐसी तस्वीरें सुकून देती हैं। बिना फोन वाली इस मौज मस्ती भरी दुनिया की बात ही अलग है। बाकी कपड़े गंदे करने के लिए कितनी पिटाई होगी, ये कहा नहीं जा सकता”।
बच्चे के वायरल वीडियो पर आए मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है जिसपर लोगों के ढेरो रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा- ‘इसे देखकर बचपन की यादें ताजा हो गईं’। तो दूसरे ने कमेंट किया- ‘दाग अच्छे हैं’। तीसरा लिखता है- ‘हम लोग जब कभी ऐसे खेलते थे तो हमारी माता जी का डंडा बहुत चलता था’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 13:05 IST