अपडेटेड 17 May 2025 at 14:54 IST

भगवान सब को ऐसा ससुराल दे! स्वागत में 100 से ज्यादा व्यंजन परोसा तो VIDEO VIRAL, नेटिजन्स बोले- लगता है भाई पहली बार...

एक शख्स का ससुराल में ऐसा स्वागत हुआ कि सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी। उसके स्वागत में 100 से ज्यादा व्यंजन परोसा गया था।

Follow :  
×

Share


son in law royal welcome viral video | Image: X/Social Media

भारत में दामाद की ससुराल में खास खातरदारी की जाती है। कुछ खातिरदारियां तो ऐसे होती है कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है। शादी के बाद या किसी खास अवसर पर दामाद पहली बार जब ससुराल जाता है तो स्वागत बेहद खास अंदाज में किया जाता है। दामाद को खिलाने के लिए एक नहीं बल्कि 56 से भी ज्यादा प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दामाद का स्वागत देखकर लोग बोल रहे हैं, भगवान सब को ऐसा ससुराल दे।


सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल चीजें देखने को मिल जाती हैं, कुछ वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते तो कुछ देखकर स्कॉड भी हो जाते हैं। कभी-कभी वायरल होने के लिए भी लोग अटपटी हरकत कर लेते हैं। मगर सोशल मीडिया पर यूनिक कंटेंट सबसे ज्यादा वायरल होते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें एक दामाद का स्वागत कुछ इस अंदाज में किया गया कि हर तरफ इसकी चर्चा शुरू हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दामाद के स्वागत में 100 से ज्यादा व्यंजन परोसा गया है।

वीडियो में देखे कैसे हुआ दामाद का स्वागत

वीडियो में दिख रहा कि एक शख्स जमीन पर बैठा हुआ है और उसके सामने इतनी थालियां रखी गई है कि गिनना मुश्किल है। हर थाली में अलग-अलग व्यंजन, कुछ में एक पीस, कुछ में दो, और कुछ में पूरी तरह भरी हुई हैं। कहीं समोसे, कहीं मिठाइयां, तो कहीं पकौड़े और चटनी भी है। खाने में वेज के साथ नॉनवेज भी परोसा गया है। वीडियो देखकर कयास लगाया जा रहा है कि यह दामाद का स्वागत हो रहा होगा जो पहली बार ससुराल पहुंचा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, लगता है भाई पहली बार ससुराल गया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं। कोई लिखा है ये तो मराठी या बंगाली लग रहा है। एक यूजर्स ने लिखा है कि ये जमाई षष्ठी का त्यौहार है, बंगाली लोग अपने दामाद को ज्येष्ठ महीने के छठे दिन अपने घर पर अमंत्रित करके उनका आओभगत करते हैं। 
 

यह भी पढ़े: ना गाय का, ना भैंस का और न बकरी का… फिर कौन सा दूध पीते हैं विराट कोहली?

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 14:54 IST