अपडेटेड 27 December 2025 at 12:34 IST

'डैडी, नो, नो...', बेटी से ड्यूटी पर जाने की परमिशन मांगता रहा सेना का जवान, मासूम ने किया इनकार, दिल छू लेने वाला VIDEO VIRAL

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पिता और बेटी के बीच बातचीत का प्यारा और इमोशनल कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक फौजी अपनी नन्हीं सी बिटिया ड्यूटी पर जाने की परमिशन कर रहा है। मासूम भी उन्हें जाने से रोकती रहती है।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: एक सैनिक का जीवन वाकई में बेहद कठिन और त्याग से भरा होता है। जब जवान अपने घर-परिवार को छोड़कर सीमा की ओर रुख करता है, तो उसका दिल कितना भारी होता होगा, यह सिर्फ़ वही समझ सकता है। वे ये भी नहीं जानते कि अगली बार अपनों का चेहरा देखने का मौका कब मिलेगा... या मिलेगा भी या नहीं। ऐसे में विदाई का वो पल जवान और उनके परिवारवालों के लिए बेहद भावुक और दर्द भरा होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जवान अपनी नन्ही बिटिया से ड्यूटी पर जाने की परमिशन मांग रहे हैं, लेकिन मासूम की मासूमियत भरी बातें उन्हें रोक रही हैं।

वायरल वीडियो में सेना की वर्दी में एक जवान अपनी बेटी से कहते दिख रहे हैं कि उन्हें ड्यूटी जाना है। इस पर उनकी मासूम बच्ची उन्हें बार-बार 'No, No' कहकर जाने से रोकने की कोशिश करती दिख रही है। ये वायरल वीडियो कई लोगों को भावुक कर रहा है।

पिता का फर्ज और बेटी का प्यार… दिल छू गया ये VIDEO 

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पिता कहते हैं, "ड्यूटी जाना पड़ेगा न।" इस पर नन्ही परी जो अभी शायद ठीक से बोलना भी नहीं सीखी। वो तब भी उन्हें 'न, न' कहकर लगातार जाने से रोक रही है। जवान बार-बार कहते हैं, "जाना पड़ेगा न ड्यूटी, जाने दो न, प्लीज।" इस पर बच्ची उन्हें मना करती रही। एक तरफ पिता का फर्ज, दूसरी तरफ बेटी का प्यार- बच्ची की मासूमियत और जवान की मजबूरी का यह पल देखकर हर किसी का दिल पिघल जाता है।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को rvcjinsta अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके कैप्शन में लिखा है, "दिल को छू लेने वाला पल...  एक सैनिक की बेटी अपने पिता से ड्यूटी पर न जाने की गुजारिश कर रही है।" वीडियो को अबतक 1.6 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं।

लोगों को इमोशनल कर रहा ये VIDEO

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "यह बहुत इमोशनल है, जैसे वे हमारे देश की सुरक्षा के लिए अपना फैमिली टाइम और अपना प्यार कुर्बान कर देते हैं।" दूसरे ने कहा, "बेटियां आशीर्वाद होती हैं।" एक और यूजर ने कहा, "दिल से सलाम है इंडियन आर्मी को।" ढेरों लोग इस वीडियो को देख इमोशनल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: 'मेरा सोणा सजन घर आया...', लाल लहंगे में मेहमानों के सामने दुल्हन ने धांसू डांस कर लूट ली महफिल, दूल्हा निहारता रह गया

 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 12:34 IST