अपडेटेड 25 December 2025 at 14:50 IST
VIRAL VIDEO: 'मेरा सोणा सजन घर आया...', लाल लहंगे में मेहमानों के सामने दुल्हन ने धांसू डांस कर लूट ली महफिल, दूल्हा निहारता रह गया
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर आए दिन दुल्हन के डांस वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन ये जो वीडियो क्लिप है, ये बाकी सभी वीडियो से अलग है। जो सबको बेहद पसंद आ रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया की दुनिया में शादियों के वीडियो अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। कभी कोई दूल्हा अपनी एंट्री से सबका ध्यान खींचता है, तो कभी बारातियों का डांस वायरल हो जाता है। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसी दुल्हन का वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसने अपनी अदाओं और डांस मूव्स से न केवल महफिल लूट ली, बल्कि खुद दूल्हे राजा को भी पलकें झपकाना भुला दिया।
लाल जोड़े में दुल्हन का 'धांसू' अंदाज
शादी का दिन हर लड़की के लिए सबसे खास होता है, और आज की दुल्हनें इस दिन को सिर्फ शर्माने में नहीं, बल्कि खुलकर जीने में यकीन रखती हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का फंक्शन अपनी पूरी चमक-धमक पर है। तभी शानदार लाल लहंगे, भारी ज्वेलरी और चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान लिए दुल्हन स्टेज के बीचों-बीच आती है।
जैसे ही बैकग्राउंड में मशहूर गाना 'मेरा सोणा सजन घर आया' बजना शुरू होता है, दुल्हन अपनी एनर्जी से वहां मौजूद हर मेहमान को हैरान कर देती है। उसके डांस स्टेप्स इतने क्लीन और एक्सप्रेशन इतने लाजवाब हैं कि वहां मौजूद लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।
दूल्हे का रिएक्शन जीत रहा है दिल
वीडियो की सबसे खूबसूरत बात दुल्हन का डांस तो है ही, लेकिन बगल में खड़े दूल्हे का रिएक्शन भी सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।
Advertisement
जहां दुल्हन पूरे जोश में नाच रही है, वहीं दूल्हा अपनी होने वाली पत्नी को बड़े ही प्यार और गर्व से निहार रहा है। दूल्हे के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वह अपनी दुल्हन के इस कॉन्फिडेंस और टैलेंट को देखकर कितना खुश है। वह एक पल के लिए भी अपनी नजरें दुल्हन से नहीं हटा पाता है।
ये भी पढ़ें - Winter Top 5 Fruits: सर्दियों में ये 5 पांच फल बढ़ा देगा आपकी इम्यूनिटी, अभी से खाने करें शुरू
Advertisement
इंस्टाग्राम पर तेजी से हो रहा वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने खूब जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजृर ने लिखा कि आजकल की दुल्हनों का कॉन्फिडेंस लेवल एकदम 100 पर्सेंट है। एक ने लिखा कि डांस बहुत गजब है, दोनों की जोड़ी ऐसे ही सलामत रहे।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 14:50 IST