अपडेटेड 1 February 2025 at 17:19 IST
TAX में छूट मिलते ही खुशी से झूमा मिडिल क्लास, सोशल मीडिया पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़; देखें VIRAL MEMES
इस बार के बजट से तो मिडिल क्लास के चेहरों पर तो यकीनन मुस्कान आ गई है। आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर निर्मला सीतारमण के इस बजट पर लोग कैसे रिएक्शंस द रहे हैं।
Reactions on Union Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास से लेकर किसानों, युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने इस बार टैक्स स्लैब में वो बड़ा बदलाव आखिरकार कर ही दिया, जिसकी आम जनता को काफी समय से इंतजार था। अब 12 लाख की इनकम तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा बजट में बिहार पर भी सौगातों की बौछार की गई।
इस बार के बजट से तो मिडिल क्लास के चेहरों पर तो यकीनन मुस्कान आ गई है। बजट ने कई लोगों को खुश कर दिया। ऐसे में आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर निर्मला सीतारमण के इस बजट पर लोग कैसे रिएक्शंस द रहे हैं।
टैक्स में मिली राहत तो खुशी हुई आम जनता
बजट में सबसे बड़ा ऐलान इनकम टैक्स को लेकर ही हुआ है। मिडिल क्लास को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स में बड़ी छूट दी। अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। आसान शब्दों में कहें तो अब आप महीने में एक लाख रुपये कमा रहे हैं तो इस पर आपको टैक्स नहीं देना होगा। इसके साथ ही न्यू टैक्स रिजीम में भी बदलाव किया गया। वित्त मंत्री के इस ऐलान से खुश होकर सोशल मीडिया पर लोग ढेरों फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं और इस फैसले पर खुशी दिखाते नजर आ रहे हैं। देखिए किस तरह के मजेदार मीम्स इस ऐलान के बाद वायरल हो रहे हैं...
बिहार पर सौगातों की बौछार, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
बिहार चुनाव से पहले बजट में राज्य के लिए छप्परफाड़ ऐलान किए। बिहार में मखाना की खेती करने वाले किसानों के लिए बोर्ड गठन करने की घोषणा हुई। इससे किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है। इसके अलावा बिहार में एक नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट स्थापित करने का भी बजट में ऐलान हुआ है। IIT पटना में क्षमता का विस्तार की भी घोषणा की गई। बजट में बिहार को लेकर हुए बड़े ऐलान पर भी सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। आप भी देखिए लोगों ने इस पर किस तरह के रिएक्शंस दिए।
ये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 8वां बजट था। उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 50.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह राशि चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 7.4 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2024-25 का व्यय (संशोधित अनुमान) 47.16 लाख करोड़ रुपये है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 February 2025 at 17:19 IST