अपडेटेड 20 June 2025 at 12:00 IST
VIRAL: दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच के अंदर घुस गया सांप, मची चीख-पुकार; डरकर सीट पर चढ़ने लगी लड़कियां... VIDEO
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कथित तौर पर वहां एक सांप घुसने का दावा किया गया। वीडियो में डर के मारे लड़कियों को चीखते, बचने के लिए सीटों पर चढ़ते देखा जा सकता है।
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में अजब-गजब कारनामे देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन इस बार जो हुआ उसने यात्रियों को दहशत में डाल दिया।। लड़ाई-झगड़े और वायरल होने के लिए डांस वीडियो तो आपने खूब देखे होंगे। अब जो दिल्ली की इस लाइफलाइन में हुआ उससे हर कोई हैरान है। मेट्रो में ऐसा कुछ देखने को मिला, जिससे वहां मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया और चीख पुकार मचने लगी। दरअसल, दिल्ली मेट्रो में यात्रियों संग सफर करने लगा एक सांप।
जी हां, दिल्ली मेट्रो की लेडीज कोट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मेट्रो के अंदर एक सांप के घुसने का दावा किया जा रहा है। वायरल वीडियो में सांप को देख कोच में मौजूद महिलाओं की हालत खराब होती नजर आई। कोई जोर-जोर से चीखने लगा, तो कुछ महिलाएं तो अपनी सीट पर ही खड़ी हो गई।
डर के मारे लड़कियों की निकलीं चीखें
वायरल वीडियो में कोच यात्रियों से खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा है। वहां अफरा-तफरी तब मच जाती है, जब कथित तौर पर कोच के अंदर एक सांप घुस आता है। हालांकि भीड़ इतनी ज्यादा है कि वीडियो में सांप नजर ही नहीं आ रहा है, बस महिलाओं के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कई महिलाएं डरकर चीखने लगती हैं, तो कई लड़कियां अपनी सीट पर चढ़कर सांप से बचने की कोशिश करती दिख रही हैं। उनके रिएक्शन से तो ऐसा ही लग रहा था कि सांप बड़े साइज का होगा। इस बीच एक लड़की को इमरजेंसी बटन दबाते भी देखा जा सकता है, जिसके बाद मेट्रो एक स्टेशन पर रुकती है, जहां यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा सकती।
इंस्ट्राग्राम पर वायरल वीडियोज को @impact_stree @chauhankeerty अकाउंट से शेयर किया गया। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, "दिल्ली मेट्रो में सांप... ट्रैफिक से लेकर वाइल्डलाइन तक- दिल्ली कभी निराश नहीं करती।" सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस वक्त खूब तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के तरह तरह के रिएक्शंस भी आ रहे हैं।
VIRAL VIDEO पर लोगों के मजेदार रिएक्शंस
वायरल वीडियो पर कोई लोग हैरानी जताते नजर आए, तो कई यूजर्स इस पर मजे भी लेने लगे। एक यूजर ने लिखा, "नया डर अनलॉक हो गया।" दूसरे यूजर ने कहा, "अरे भाई उसको भी कहीं जाना होगा, इतना घबरा क्यों रहे हो?" तीसरे यूजर ने लिखा, "ये ड्रामा मिस हो गया।" एक और यूजर ने कहा, "ध्यान से देखो, वो मेरे दोस्त हैं.. डसेंगे नहीं, बस काटेंगे।" अन्य यूजर ने लिखा, "मेरा बॉस है, मारना मत।"
यह भी पढ़ें: VIRAL: दिल्ली मेट्रो में रंगे हाथों पकड़ा गया चोर, शख्स की जेब से निकाला मोबाइल फोन, हुई जमकर धुनाई; VIDEO
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 12:00 IST