अपडेटेड 18 June 2025 at 14:43 IST

VIRAL: दिल्ली मेट्रो में रंगे हाथों पकड़ा गया चोर, शख्स की जेब से निकाला मोबाइल फोन, हुई जमकर धुनाई; VIDEO

Viral News: दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चोर रंगे हाथों मोबाइल फोन चुराते पकड़ा गया। इसके बाद उसका जो उसकी जमकर पिटाई हुई।

Follow : Google News Icon  
Delhi Metro Viral Video
Delhi Metro Viral Video | Image: Instagram

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह बना है चोरी का एक वायरल वीडियो। राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा देता है। कभी अजीब हरकतें, कभी रोमांस तो कभी झगड़े... लेकिन इस बार मेट्रो में एक चोरी की घटना ने सबका ध्यान खींच लिया। भीड़भाड़ वाले कोच में उसे रंगे हाथों पकड़ा गया। जब वह लोगों के हत्थे चढ़ा, तो उसकी जमकर धुनाई हुई। हालात इतने बिगड़ गए कि बीच-बचाव के लिए CISF को आना पड़ा।

वायरल वीडियो में एक शख्स जेब से फोन निकालने का दावा करते हुए दिख रहा है। वो पास खड़े शख्स पर फोन चोरी करने का आरोप लगाता है। वो इस आरोप को सिरे से नकार देता है। इससे शख्स का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया और उसने चोर की जमकर धुनाई कर डाली।

मोबाइल फोन चुराने की कोशिश की

एक्स पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर कर दावा किया गया कि चोर ने शख्स का मोबाइल फोन चुराने की कोशिश की। वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से शख्स ने दूसरे व्यक्ति पर फोन चुराने का आरोप लगाया। उसने कहा कि जेब से फोन निकाला गया है, लेकिन वो बंदा इससे इनकार कर देता है। इसके बाद शख्स नीचे गिरे फोन की तरफ इशारा कर कहता है, "ये गिरा है"। चोरी करने के बाद झूठ बोलने पर लड़का अपना आपा खो देता है और उसकी पिटाई शुरू कर देता है।

थप्पड़-लात और घूसों से हुई धुनाई

वायरल वीडियो में शख्स को उसे थप्पड़, लात और घूसों से मारते देखा जा सकता है। मेट्रो में मौजूद दूसरे यात्री भी चोर को पीटने लगते हैं। इसके बाद वहां दो CISF जवानों को पहुंचते और मामले में हस्तक्षेप करते हैं। वो मामले को शांत कराने की कोशिश करते दिख रहे हैं और इसके बाद चोर को अपने साथ लेकर चले जाते हैं।

Advertisement

वीडियो पर आए तरह-तरह के रिएक्शंस

दिल्ली मेट्रो का ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मेट्रो नहीं क्लेशी जगह बन गई है ये।" दूसरे यूजर ने कहा, "बढ़िया ट्रीटमेंट... अगर इन्हें पीटा नहीं किया तो वे चोरी करना बंद नहीं करेंगे।" एक और यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए लिखा, "दिल्ली मेट्रो तो सर्वगुण सम्पन्न है।"

यह भी पढ़ें: लखनऊ में चोरों की 'नवाबी'! चोरी करने से पहले मैगी बनाई, AC चला किया आराम, फिर घर का सामान समेटा और चलते बने

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 June 2025 at 14:41 IST