अपडेटेड 19 July 2025 at 12:44 IST
'सर मैं बिक गया हूं, सामने वाली कंपनी चार पैसे...', मजेदार इस्तीफा हुआ VIRAL, पढ़कर ठहाके मारने लगेंगे आप
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप यकीनन हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।
Resignation Letter Goes Viral: प्राइवेट सेक्टर में नौकरी बदलना आम बात है। ज्यादातर लोग ग्रोथ के लिए या फिर निजी मजबूरी के लिए जॉब छोड़ते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो कंपनी के बुरे बर्ताव से परेशान होकर इस्तीफा दे देते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा रेजिग्नेशन लेटर वायरल हुआ जिसने हर किसी को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया।
गौरतलब है कि कर्मचारी जब भी नौकरी से अपना इस्तीफा देते हैं तो प्रोफेशनल तरीके से देते हैं। जरा सोचिए अगर आपको 'मैं बिक गया हूं' मेल लिखकर भेजा जाए तो आपका कैसा एक्सप्रेशन होगा? जी हां, इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही रेजिग्नेशन लेटर धड़ल्ले से आग की तरह फैल रहा है।
मजेदार रेजिग्नेशन लेटर ने खींचा ध्यान
दरअसल, मुंबई के एक ब्रांड 'Hinglish' के सीईओ शुभम गुणे ने एक मेल शेयर किया है जिसमें नौकरी छोड़ने का कारण बड़ी ही साफ शब्दों में बताया गया है। वजह बताने का ये तरीका इतना मजेदार निकला कि इसने देखते ही देखते लोगों का ध्यान खींच लिया। इसी के साथ अब ये एक मीम टेंप्लेट बन गया है।
वायरल इस्तीफे में क्या?
कर्मचारी ने ईमेल के जरिये अपने रेजिग्नेशन लेटर में लिखा, 'Hi Sir, मैं बिक गया हूं। सामने वाली कंपनी चार पैसे ज्यादा दे रही है। सादर, दायित्व शाह।' इसे शेयर करते हुए शुभम गुणे ने कैप्शन में लिखा, 'ईमानदार इस्तीफा।' अब इस पर ढेरों मीम्स बन रहे हैं।
लोगों ने खूब लिए मजे
अब सोशल मीडिया पर इस रेजिग्नेशन लेटर को लेकर चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि बस एक लाइन और इस्तीफा डन। एक और यूजर ने लिखा कि यही तो है क्लियर कम्युनिकेशन। किसी और यूजर ने इसे हर नौकरीपेशा शख्स के दिल की बात बताई। कुल मिलाकर इस रेजिग्नेशन लेटर को खूब पसंद किया जा रहा है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 12:44 IST