अपडेटेड 6 December 2025 at 09:34 IST
राधे...राधे...सुबह 4 बजे वृंदावन घाट पर गूंजा राधा का नाम, खड़े हो गए रोंगटे; VIDEO देख आप भी कहेंगे कौन है ये भक्त?
सोशल मीडिया पर इन दिनों भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला है। एक शख्स ने भोर को 'राधे-राधे' नाम का ऐसा जप किया कि हर किसी का ध्यान खींच लिया।
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया में एक ऐसे भक्त का वीडियो वायरल (Devotee Viral Video) हो रहा है जो भोर के समय राधा रानी को पुकार रहा है। हल्की ठंडक, शांत वातावरण और चारों ओर दिव्य ऊर्जा के बीच अचानक उठती 'राधे-राधे' की गूंज हर किसी को आकर्षित कर रही है। वृंदावन से सामने आए इस दृश्य ने हर किसी का दिल छू लिया।
वायरल वीडियो में एक शख्स लगभग 4 बजे वृंदावन कुंड (Vrindavan Kund) के किनारे बैठ जोर-जोर से ‘राधा’ नाम पुकारते देखा जा सकता है। गहरी भक्ति में डूबे शख्स की आवाज शांत वातावरण को चीरते हुए कई मीलों दूर तक गूंज रही थी।
शख्स की भक्ति ने खींचा ध्यान
भोर होने के चलते शख्स का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा। लेकिन उसकी आवाज में छिपी भक्ति और दर्द महसूस किया जा सकता है। शख्स पूरी श्रद्धा के साथ बार-बार सिर्फ ‘राधा’ का नाम पुकार रहा है। इस वीडियो ने नेटिजंस तक भी अद्भुत अनुभव पहुंचाया।
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो कथिततौर पर पिछले महीने नवंबर का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। @RadhaMarg नाम के X हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो को हजारों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'अद्भुत दृश्य- प्रातः काल 4 बजे एक भक्त ने राधा कुंड के किनारे बैठकर पुकारा राधा नाम।' कमेंट सेक्शन में यूजर्स बढ़-चढ़कर रिएक्ट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा
इस वीडियो ने सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा छेड़ दी है। जहां कुछ लोग इसे राधा रानी के प्रति प्रेम का प्रतीक मान रहे हैं, तो वहीं कुछ अन्य शख्स की भक्ति देख हैरान हो रहे हैं। वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, राधा नाम का जाप करने से समस्त मनोकामना पूरी होती है। साथ ही कष्ट और दुख-दर्द दूर होते हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 09:34 IST