अपडेटेड 26 August 2025 at 11:06 IST

Pink Haldi Video: 'हम तुझको उठाकर ले जाएंगे...' गाना बजते ही दूल्हे ने थामा हाथ, तो दुल्हन दिखाने लगी नखरे, फिर गोद में उठाया और...

दूल्हा-दुल्हन के बॉलीवुड गाने पर डांस करने का वीडियो आते ही छा गया है। इसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन अपनी हल्दी सेरेमनी में शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Viral Vieo | Image: Instagram

Bride-Groom Dance Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी-ब्याह से जुड़ा कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन कुछ वीडियो इतने रास होते हैं कि देखते ही देखते इंटरनेट पर धूम मचा देते हैं। इस समय ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन सलमान खान और ट्विंकल खन्ना के पॉपुलर गाने 'चल प्यार करेगी...' पर जमकर झूमे।

दूल्हा-दुल्हन का इस गाने पर डांस करने का वीडियो आते ही छा गया है। इसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन अपनी हल्दी सेरेमनी में शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। बैकग्राउंड में बॉलीवुड सॉन्ग 'हम तुझको उठाकर ले जाएंगे' गाना बज रहा है। इसी गाने पर कपल ने किसी ट्रेंड डांसर की तरह डांस कर धमाल मचा दिया। ये पूरा नजारा किसी फिल्मी हल्दी सेरेमनी से कम नहीं लगा।

कपल की परफॉर्मेंस ने जीता दिल

कपल की इस परफॉर्मेंस में भरपूर मस्ती, नखरे और रोमांस सबकुछ नजर आया। इस डांस में दोनों के बीच का अटूट प्यार भी देखने को मिला। इन सबके बाद जैसे दूल्हे ने अपनी दुल्हनिया को गोद में उठाकर कहा कि 'हम तुझको उठाकर ले जाएंगे' इस पूरे दृश्य ने हर किसी का दिल ही जीत लिया।

घराती समेत मेहमान भी लगे थिरकने

वीडियो के अंत में दूल्हा-दुल्हन के अलावा पूरे घराती समेत मेहमान थिरक उठे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गया है और नेटिजंस का दिल जीत रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'हम अपनी दुल्हनिया दे गए। पिछले कुछ दिनों में भावनाओं का तूफान आया है, अपनी बेटी की शादी सबसे अच्छे लड़के से करवाई है!'

वीडियो पर लाइक्स-कमेंट्स की भरमार

वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। लाइक्स के साथ ही ढेरों लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट किया कि क्या शानदार डांस किया है। दूसरे ने लिखा कि मेड फॉर इच अदर। वहीं अन्य का ध्यान पिंक हल्दी सेरेमनी ने खींच लिया।

यह भी पढ़ें: मार्केट में आई रोबोट 'मियो', अब बेवफाई से मिलेगा छुटकारा?

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 26 August 2025 at 11:06 IST