अपडेटेड 24 August 2024 at 14:42 IST

VIDEO : एक-दो-तीन... गिन लीजिए; एक बाइक पर 6-6 लोग, सिर चकरा गया ना? ये है भारत का देसी टैलेंट

Jugaad Viral Video: एक शख्स ने ऐसा देसी जुगाड़ भिड़ाया कि उसने बाइक को 'ऑटो' में कन्वर्ट कर दिया। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

Follow :  
×

Share


Desi Jugaad | Image: x

Jugaad Viral Video: भारत जुगाड़ के मामले में अव्वल है। यहां से आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल छाए रहते हैं। इन दिनों सिर चकरा देने वाले जुगाड़ का एक क्लिप इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी बाइक को ही 'ऑटो' बना दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स अपनी अनोखी बाइक के साथ नजर आ रहा है। इस बाइक पर उसने कई और सीटें लगा दी है, जिससे की इसमें करीब 8 से 10 लोग बैठ सकते हैं। इतना ही नहीं बाइक में सिर ढकने के लिए जुगाडू छतरी का भी इंतजाम किया गया है। यकीन नहीं हो रहा तो पहले आप ये देसी जुगाड़ का नजारा खुद देख लीजिए...

शख्स ने भिड़ाया गजब का जुगाड़

वीडियो में देखा सकता है कि जुगाड़ू 'ऑटो' में चालक समेत कई अन्य लोग बैठे हुए हैं, जो राइड का लुत्फ उठाने में बिजी हैं। कुल मिलाकर इस वीडियो को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया। इस मजेदार क्लिप को खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है-  'गजब का जुगाड़ लगाया है भाई ने....' इसे खबर लिखे जाने तक हजारों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। बता दें कि यह वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है। यह फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

जुगाड़ का कोई तोड़ नहीं...

इस जुगाड़ को देखकर यूजर्स बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार लग गई है। एक यूजर ने लिखा कि 'जुगाड़ में तो हम सबके बाप है।' तो दूसरे यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा दिमाग लगाया। एक अन्य यूजर का कहना है कि यह जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए। तो एक और यूजर ने लिखा कि क्या टैलेंट है भाई। एक यूजर का कहना है कि आजकर तो सबकुछ जुगाड़ पर ही चल रहा है। वहीं एक और यूजर ने कहा कि कितने जुगाडू लोग हैं। कुल मिलाकर यूजर्स का कहना है कि देश में जुगाडू लोगों के जुगाड़ का कोई तोड़ नहीं है। खैर, इस देसी जुगाड़ पर आपका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा। 

यह भी पढ़ें: जब रील बनाने के लिए ट्रेन की पटरी पर पहुंच गई सपना चौधरी, यूजर्स बोले- ‘ये मौत का खेल क्यों खेल रही’

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 August 2024 at 14:32 IST