अपडेटेड 24 August 2024 at 13:04 IST

जब रील बनाने के लिए ट्रेन की पटरी पर पहुंच गई सपना चौधरी, यूजर्स बोले- 'ये मौत का खेल क्यों खेल रही'

Sapna Choudhary Viral Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने हाल ही में एक रील शेयर किया है, जिस पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। आखिर ऐसा क्यों... आईए जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
Sapna Choudhary
सपना चौधरी | Image: Sapna Choudhary

Sapna Choudhary Viral Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वो अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर छाई रहती हैं। इन दिनों वो 'बटरफ्लाई' गाने को प्रमोट करने में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक लेटेस्ट रील शेयर किया है जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।

सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की, जिसमें वो अपने लेटेस्ट गाने 'बटरफ्लाई' पर डांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि उन्होंने रील बनाने के लिए जो लोकेशन चुनी, उसने लोगों का ध्यान ज्यादा खींचा। सपना रेल की पटरी पर अपने हरियाणवी गाने पर ठुमकती दिखीं। पटरी के बीचों बीच उन्होंने गाने पर स्टेप्स किए। इस दौरान सपना ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी। साथ ही एक हाई पोनीटेल बनाया हुआ था।

यूजर्स ने दिए मिले-जुले रिएक्शन

सपना के इस डांस और गाने को तो लोगों ने बेहद पसंद किया, लेकिन उन्हें ट्रेन की पटरी पर रील नहीं बनाने की नसीहत दी। यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कहा कि 'मैम पीछे देख लो कहीं ट्रेन ना आ जाए।' दूसरे ने कहा कि 'अरे ये मौत का खेल क्यों खेल रही है।' एक और यूजर ने कहा-'मैम थोड़ा ध्यान से कहीं गिर ना जाएं आप, रेलवे ट्रैक पर बटरफ्लाई बनते-बनते।' एक और अन्य यूजर ने लिखा- 'ट्रेन आने वाली है हट जाओ।' एक का कहना रहा- 'तितली उड़ी ट्रेन में चढ़ी, सीट न मिली इसलिए तितली पटरी पर खड़ी।' वहीं एक यूजर ने सपना की तारीफ में लिखा 'हमारी हरियाणवी सुपरस्टार।'

रील को मिल चुके हैं इतने व्यूज

सपना चौधरी की इस रील को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है जबकि 40 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Advertisement

'बिग बॉस' सीजन 11 से सपना ने बटोरी सुर्खियां

बता दें कि सपना चौधरी को हरियाणी क्वीन कहा जाता है। उन्होंने अपने डांस से लोगों को दीवाना बना रखा है। सोशल मीडिया पर उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं और उनके हर म्यूजिक वीडियो को बेशुमार प्यार भी देते हैं। सपना चौधरी ने रियलिटी शो 'बिग बॉस-11' में खूब सुर्खियां बटोरी थी। 

यह भी पढ़ें: गले में सांप जैसी चेन... 25 किलो सोना पहनकर ये परिवार पहुंचा मंदिर, लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 August 2024 at 13:01 IST