अपडेटेड 5 May 2025 at 23:31 IST

Viral News: प्याज छीलने में आते हैं आंसू, इस लड़के ने निकाला धासूं उपाय; सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

प्याज कटे और आंसू न निकले भला ऐसा हो सकता है, अरे हम पूछ नहीं रहे, बता रहे हैं कि प्याज काटने पर आपके आंसू नहीं निकलेंगे। अब आप सोच रहे होंग कैसे?

Follow :  
×

Share


Viral News | Image: Social Media

Viral News: गर्मियों की  शुरूआत हो चुकी है, लू से बचने के लिए लोग खूब प्याज का इस्तेमाल करते हैं। कोई सलाद में प्याज का इस्तेमाल करता है तो कोई सब्जी में डालकर प्याज खाता है। प्याज खाने में टेस्ट तो बढ़ाती है लेकिन उसके साथ मुसीबत ये है कि जब इसे काटो तो आंखों से आंसू बहुत निकलते हैं। कुछ लोगों के लिए प्याज काटना एक कठिन टास्ट हो जाता है।

प्याज कटे और आंसू न निकले भला ऐसा हो सकता है, अरे हम पूछ नहीं रहे, बता रहे हैं कि प्याज काटने पर आपके आंसू नहीं निकलेंगे। अब आप सोच रहे होंग कैसे? तो आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा घरवालों के साथ प्याज काट रहा है, लेकिन उसने प्याज काटने के लिए ऐसा जुगाड़ किया कि बिना आंसू आए आराम से प्याज काट लेता है।

हेलमेट लगाकर प्याज काटते लड़के का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लड़के ने सिर पर हेलमेट लगा रखा है और मजे से प्याज काट रहा है। हेलमेट से शीशे से उसकी आंखों में प्याज के पानी की बूंदे नहीं जा रही हैं जिससे उसकी आंखों से आंसू भी नहीं निकल रहे हैं। लड़का जब हेलमेट लगाकर प्याज काट रहा था तभी वहां मौजूद किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लड़के की इस कलाकारी का ये वीडियो देखते ही देखते खूब वायरल हो गया।

वायरल वीडियो log.kya.kahenge नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: हल्दी के फंक्शन में दुल्हन ने इस अंदाज में ली एंट्री, हैरान हुआ दूल्हा
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 23:31 IST