अपडेटेड 14 December 2025 at 10:55 IST

हाथ में सॉफ्ट ड्रिंक का केन और फैयाज हाशमी का 'वो' गाना... जब स्टेयरिंग संभाले इस मशहूर गीत में डूबे नजर आए पप्पू यादव, VIDEO वायरल

आमतौर पर अपने आक्रामक तेवर के लिए पहचाने जाने वाले पप्पू यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके सॉफ्ट साइड ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है।

Follow :  
×

Share


Pappu Yadav | Image: x

Pappu Yadav: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। जनसभाओं और डिबेट में उनकी दमदार आवाज जनता पर गहरी छाप छोड़ती है। इस बार भी वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह कोई राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि उनका रोमांटिक मूड है।

जी हां, पप्पू यादव ने अपने सॉफ्ट साइड से हर किसी का ध्यान खींच लिया है। उनके एक हाथ में सॉफ्ट ड्रिंक की कैन है, जबकि दूसरे से कार की स्टेयरिंग संभाल रहे हैं। बैकग्राउंड में 'आज जाने की जिद न करो' गाना बज रहा है।

चिल मूड में दिखे पप्पू यादव

ड्राइविंग करते हुए वह गीत में पूरी तरह डूबे नजर आ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, वह गाने के बोल भी गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। आमतौर पर अपने आक्रामक तेवर के लिए पहचाने जाने वाले पप्पू यादव का यह अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। उन्हें देख ऐसा लग रहा है मानों राजनीति की भागदौड़ से दूर, वह अपने लिए कुछ क्वालिटी टाइम निकाल रहे हों।

गुलाबी ठंड में सांसद जी का रोमांटिक मूड

वीडियो पटना के अटल पथ का मालूम पड़ रहा है। गुलाबी ठंड में सड़कों पर कार लेकर निकले पप्पू यादव का यह जॉली मूड वाकई पसंद किया जा रहा है।

फैयाज हाशमी ने लिखा गाना

'आज जाने की जिद न करो' गाने की बात करें तो इसे फैयाज हाशमी ने लिखा है। जबकि हबिब वली ने इसे अपनी आवाज दी। हालांकि इस गीत को बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने भी अपने सुरों से सजाया।

वीडियो पर क्या बोले नेटिजंस

पप्पू यादव के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने उनके म्यूजिक टेस्ट की तारीफ की, तो किसी ने उन्हें देश का सबसे बेहतर और नेक दिल समाजसेवी बताया।

यह भी पढ़ें: इधर बेटे का एग्जाम, उधर इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल... फिर पिता ने किया कमाल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 10:55 IST