अपडेटेड 7 July 2025 at 08:02 IST

'पापा मैं पापा बन गया...', घर में किलकारी गूंजते ही खुशी से झूमे बाप-बेटे, किया स्टेज तोड़ डांस, तहलका मचा रहा VIDEO

घर में नए मेहमान के आने की खुशी में बाप-बेटे की जोड़ी ने स्टेज पर ऐसा धमाल मचाया कि आपके चेहरे पर भी प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बाप-बेटे का खुशी से झूमते वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में घर में नए मेहमान की आने की खुशी में दोनों जमकर डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो देखने के बाद यकीनन आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी।

इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा वीडियो देख लग रहा है कि ये बच्चे के जन्म की खुशी में आयोजित हुए प्रोग्राम का है। इस वीडियो में बाप-बेटे की खुशी का ठिकाना नहीं है। जहां बेटा नया-नया पिता बन गया है तो वहीं  उसके पिता, अब दादा बन गए हैं। बेटे के डांस स्टेप्स के साथ उसके पिता ताल मिलाते हुए उत्साह से नाच रहे हैं। दोनों की जोड़ी इतनी शानदार लग रही है कि हर कोई इस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो गया है।

नन्हे मेहमान के आगमन पर झूमे बाप-बेटे

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाप-बेटे की जोड़ी नए मेहमान के स्वागत में किस तरह मस्ती में झूम रही है। इसमें एक जवान बेटा 'पापा मैं पापा बन गया' गाने पर अपने पिता के साथ थिरक रहा है। स्टेज को बच्चों की थीम से सजाया गया है जो इस मौके को और खास बना रहा है। दोनों की जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही है। ये पल वाकई परिवार के लिए यादगार बन गया है। पहले आप भी ये वीडियो देख लीजिए...

कमेंट सेक्शन में लोगों ने लुटाया प्यार

इस डांस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इसे खबर लिखे जाने तक 8.6M व्यूज मिल चुके हैं। इसके कैप्शन में लिखा है, 'पापा और दादा बनने की खुशी का ऐलान ऐसे करो कि लोग याद रखें।' वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'नसीब से ऐसे पापा और दादा मिलते हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पिता-पुत्र का रिश्ता कई लोगों के लिए बस एक सपना।' एक और यूजर ने लिखा, 'किस-किस ने मेरी तरह बैक टू बैक देखी ये वीडियो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पहली बार पापा और बेटे को साथ डांस करते देखा, अच्छा लगा।' एक और यूजर ने लिखा, 'वीडियो देखकर, सुकून आया।' वहीं अन्य ने लिखा, 'मैं केवल कल्पना ही कर सकता हूं कि उनका परिवार कितना मजेदार होगा।'

खुशी से झूम रहे बेटे का अपने पिता के साथ इस तरह डांस करना और पिता का अपने बेटे के साथ कदम मिलाना नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाता है। वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है। 

यह भी पढ़ें: VIDEO: ब्राइड टू बी ने इस धांसू गाने पर दी ऐसी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस, नॉन स्टॉप ताकता रह गया मंगेतर; महफिल में लग गए चार चांद



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 08:02 IST