अपडेटेड 30 January 2026 at 17:57 IST
शादी में दूल्हा-दुल्हन का रोमांस, स्टेज पर ही करने लगे KISS, तभी दौड़कर आए पंडित जी, फिर... VIRAL VIDEO
Viral Video: दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों के बीच स्टेज पर एक-दूसरे को किस करने लगते हैं। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग भी कुछ पल के लिए चौंक जाते हैं। पंडित जी को भी ये रास नहीं आता। वो दौड़ते हुए आते हैं और फिर...
Viral Video: शादियों का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो की बाढ़ आ जाती है। हर वीडियो में कुछ न कुछ अनोखा नजारा दिखता है। जहां आजकल की शादियां परंपरा और मॉडर्न टच का खूबसूरत मिश्रण बन चुकी हैं। कई कपल्स अब मेहमानों के सामने खुलकर रोमांस करने से नहीं हिचकिचाते। एक ऐसी ही घटना ने सबका ध्यान खींच लिया है। वीडियो में दुल्हन की एंट्री के बाद कपल स्टेज पर थोड़ा रोमांटिक होने लगता है। इस बीच वहां होती है पंडित जी की एंट्री और वो कुछ ऐसा करते हैं, जिसने इस वीडियो को वायरल बना दिया।
स्टेज पर दुल्हन की ड्रीमी एंट्री
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में दुल्हन ड्रीमी एंट्री हो रही है। वो धीरे-धीरे अपने हमसफर की ओर आगे बढ़ती है। स्टेज पर दूल्हा रोमांटिक अंदाज में पोज करते हुए गुलदस्ता देकर उसका स्वागत करता है।
पहले कपल ने किया हग, फिर…
इसके बाद दुल्हन के गाल पर दूल्हा किस करता है और दोनों एक-दूसरे को हग करते हैं। कपल को यूं स्टेज पर रोमांटिक होते देखना पंडित जी को रास नहीं आता। वो दोनों के बीच में आ जाते हैं और कपल को अलग कर देते हैं। साथ ही पंडित जी एंट्री शूट कर रहे कैमरामैन को भी फटकार लगाते हैं। इससे दूल्हा-दुल्हन असहज हो जाते हैं।
X पर इस वायरल वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "पंडित जी ने शादी में दूल्हा-दुल्हन को किस करने से रोका।" वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं।
लोगों के आए ऐसे रिएक्शंस
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "मेरे गांव में एक दूल्हे को बुरी तरह पीटा गया क्योंकि उसने स्टेज पर अपनी दुल्हन को किस करने की कोशिश की थी।" दूसरे ने कहा, "चलो किसी ने तो हिम्मत दिखाई।" अन्य यूजर ने कहा, "पंडित जी सही हैं।" एक यूजर ने यह भी कहा, "पंडित जी ने उनका पल खराब कर दिया।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 17:55 IST