अपडेटेड 15 June 2025 at 14:17 IST
'बेटी के नखरे सिर्फ उसके पापा...', फादर्स डे पर वायरल हुआ बाप-बेटी का खूबसूरत वीडियो, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज
सोशल मीडिया पर बाप-बेटी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। फादर्स डे पर इस रील को खूब पसंद किया जा रहा है।
Viral Video on Father's Day: आज फादर्स डे के मौके पर एक ऐसा वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता अपनी नन्ही सी परी के नखरे उठाता नजर आ रहा है। बीच सड़क पर बच्ची का रूठ जाना और पिता का मनाना दिल छू रहा है।
जाहिर है कि घर के सदस्यों में बेटियों को सबसे ज्यादा प्यार उनके पिता से मिलता है। बेटियां पिता कि इतनी लाडली होती हैं कि वो उनके हर नखरे उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हाल ही में बेटी और पिता के ऐसी ही अनोखे प्यार को दर्शाती वीडियो खूब तेजी से आग की तरह फैल रही है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक पिता अपनी बेटी के हर नखरे बड़े ही प्यार से उठा रहा है।
जब पिता से रूठ गई बेटी…
वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता और उसकी लगभग 3 से 4 साल की बेटी बीच सड़क पर हैं। इस दौरान बेटी शायद किसी बात पर अपने पिता से रूठ गई है। वो दौड़कर इधर-उधर भाग रही है। वहीं पिता भी बेटी के पीछे-पीछे जा रहा है और उसे मनाने की कोशिश कर रहा है। बेटी की हरकत से पिता के चेहरे पर गुस्से की एक झलक तक नहीं है। वो अपनी नन्ही सी परी को बड़े ही प्यार से हैंडल कर रहा है। बाप-बेटी के इस प्यारी वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
4 घंटे में मिले लाख व्यूज
इस वीडियो को जाटनी किट्टू नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है- लव यू पापा। वहीं वीडियो पर लिखा है- 'बेटी के नखरे सिर्फ उसके पापा ही उठा सकते हैं।' इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक महज 4 घंटे पहले पोस्ट किया गया है जिसे अबतक 100k व्यूज मिल चुके हैं जबकि 10 हजार से ज्यादा लाइक किया जा चुका है।
कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार
फादर्स डे के मौके पर इस क्यूट वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा है कि पल-पल में इसके लाइक्स, व्यूज और कमेंट्स बढ़ रहे हैं। हर कोई इस वीडियो से रिलेट कर पा रहा है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ रही है। एक यूजर ने लिखा, 'हर शख्स को अपना पहली संतान बेटी चाहिए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं बहुत भाग्याशाली हूं। मेरे पापा मेरी दुनिया है।' एक और यूजर ने लिखा, 'वो नखरे भी सिर्फ उन्हीं के आगे करती है, क्योंकि उसे पता है उनके अलावा कोई वैसा प्यार नहीं कर सकता।' वहीं अन्य यूजर्स दिल वाली इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं।
फादर्स डे आज किया जा रहा सेलिब्रेट
बता दें कि हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। ये खास दिन उस शख्स को डेडिकेट किया जाता है, जो अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चों को समर्पित कर देता है। फादर्स डे के दिन हर कोई अपने पिता को अलग-अलग तरीके से स्पेशल फील कराने की कोशिश करता है। ऐसे में इस खास मौके पर इस वायरल वीडियो ने हर किसी का दिन बना दिया है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 14:17 IST