अपडेटेड 24 May 2025 at 17:04 IST

याद है या भूल गए? एक ट्वीट ने कैसे बदल दी थी 180 किलो वजनी इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की जिंदगी? पूरी कहानी

शोभा डे के जिस ट्वीट की वजह से इंस्पेक्टर दौलतराम को ट्रोल होना पड़ा था, बाद में उसी की वजह से उन्होंने करीब 65 किलो वजन घटाया था और शोभा डे को धन्यवाद किया था।

Follow :  
×

Share


एक ट्वीट ने कैसे बदल दी थी 180 किलो वजनी इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की जिंदगी? | Image: X/DeShobhaa

MP News : 21 फरवरी, 2017 की शाम 7 बजकर 2 मिनट पर लेखिका मशहूर शोभा डे ने एक भारी भरकर पुलिसकर्मी की फोटो ट्वीट की थी। फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था- "Heavy police bandobast in Mumbai today!" इस फोटो में दौलतराम जोगावत नाम के पुलिसकर्मी अपनी यूनिफॉर्म पहने एक कुर्सी पर बैठे फोन पर बात कर रहे हैं।

शोभा डे के इस एक ट्वीट ने 180 किलो के वजनी इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की जिंदगी बदलकर रख दी थी। इस फोटो को लेकर जमकर हंगामा हुआ था, जिसमें दौलतराम जोगावत को मोटापे के लिए शर्मिंदा किया गया था। उन्होंने खुद आकर मीडिया के सामने अपने मोटापे का कारण बताया था। मुंबई पुलिस ने भी लिखा कि हमें भी चुटकुले पसंद हैं, लेकिन ये ठीक नहीं है। मुंबई पुलिस ने ये भी साफ किया था फोटो में दिख रहा पुलिसकर्मी हमारा नहीं है।

कौन हैं दौलतराम जोगावत?

दरअसल, दौलतराम जोगावत मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी हैं। एक वक्त था जब उनका वजन भी आम लोगों की तरह सामान्य होता था। अपनी फोटो वायरल होने पर उन्होंने बताया था कि उनके 180 किलो वजन का कारण इंसुलिन डिस्बैलेंस होना है। उस वक्त जोगावत मध्य प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर थे और नीमच पुलिस लाइन में पोस्टेड थे। शोभा डे के ट्वीट से वो बेहद आहत हो गए थे। उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मेरा मजाक बनाया गया है। मैडम चाहें तो वह मेरा इलाज करा सकती हैं।

एक ट्वीट से आया बदलाव

शोभा डे के जिस ट्वीट की वजह से दौलतराम को ट्रोल होना पड़ा था, बाद में उसी की वजह से उन्होंने अपना करीब 65 किलो वजन घटाया था और शोभा डे का धन्यवाद किया था। इस ट्वीट के बाद उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए बारियाट्रिक सर्जरी कराई थी और उसके लिए कोई पैसा भी नहीं देना पड़ा है। उन्होंने 2018 में अपनी बेरियाट्रिक सर्जरी के बाद 180 किलो से 115 किलो वजन कम करके फिर से सुर्खियां बटोरी थीं। जिसके बाद उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी छुटकारा मिल गया था।

ये भी पढ़ें: पहले पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे, फिर पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक; बोले- 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा'
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 17:04 IST