अपडेटेड 24 May 2025 at 17:00 IST

पहले पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे, फिर पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक; बोले- 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा'

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वालों को ऐसा सबक सिखाया कि अब उनके सुर ही बदल गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साजिद और वाजिद ने कमेंट कर न केवल पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए बल्कि धारदार हाथ में लेकर जुबान काटने की धमकी देना का वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया।

Follow : Google News Icon  

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वालों को ऐसा सबक सिखाया कि अब उनके सुर ही बदल गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साजिद और वाजिद ने कमेंट कर न केवल पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए बल्कि धारदार हाथ में लेकर जुबान काटने की धमकी देना का वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो को लेकर लोगों में आक्रोश था, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, लोगों की शिकायत थी कि दोनों आरोपियों ने जानबूझकर समाज में तनाव पैदा करने के उद्देश्य से अपनी आईडी से ऐसा पोस्ट वायरल किया है। पुलिस ने तुरंत मामले की संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच कराई और वीडियो के सही पाए जाने पर थाना बिथरी चैनपुर में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक बिथकी चैनपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने 20 मई को 2025 को दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ गए आरोपियों की पहचान वाजिद शाह पुत्र मैसर अली शाह, निवासी, सैदपुर लश्करीगंज थाना बिथरी और इरफान उर्फ अतराज, पुत्र मुख्तार शाह, निवासी सैदपुर लश्करीगंज थाना बिथरी, के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर उचित विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की निशानदेही पर जिस मोबाइल से वायरल वीडियो बनाया गया था उसे जब्त कर लिया गया है।

Advertisement

पुलिस ने सिखाया सबक तो बदल गए सुर...

पुलिस ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को ऐसा सबक सिखाया कि उनसे सुर बिल्कुल ही बदल गए। आरोपियों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा बोल रहे हैं और ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे की बात दोहरा रहे हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: भारत के सामने 8 घंटे भी नहीं टिक पाया PAK का मिशन 'बुनियान अल-मरसूश'
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 17:00 IST